बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितना अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहती हैं, उतना ही ज्यादा उतने स्टाइल की चर्चा होती है। खासतौर से शिल्पा शेट्टी को साड़ी पहनना काफी पसंद है। लेकिन शिल्पा का साड़ी पहनने का स्टाइल काफी निराला है। वह साड़ी को भी बेहद स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं। साड़ी में उनका हर लुक काफी अलग होता है। धोती स्टाइल से लेकर पैंट स्टाइल तक शिल्पा हर लुक में साड़ी में नजर आ चुकी है।
अगर आप भी इंडियन वियर साड़ी से महज इसलिए दूरी बनाती हैं, क्योंकि आपको लगता है कि वह काफी बोरिंग हैं तो आपको शिल्पा से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। यकीन मानिए, शिल्पा के इन साड़ी लुक्स को देखने के बाद आपका मन भी साड़ी पहनने को करेगा। तो चलिए आज हम आपको शिल्पा के कुछ बेहतरीन साड़ी स्टाइल दिखाते हैं-
इसे भी पढ़ें: इन 4 जगहों से की जा सकती है पटोला साड़ी और लहंगे की शॉपिंग
रफल लुक
साड़ी के साथ रफल लुक काफी अच्छा लगता है। इस लुक में भी शिल्पा ने पिंक कलर की रफल साड़ी पहनी है। जिसे उन्होंने रेड कलर के ट्यूब ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। शिल्पा की यह साड़ी डिजाइनर रिधी मेहरे के कलेक्शन में से है। साड़ी को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए शिल्पा ने साड़ी के साथ कमर पर स्टाइलिश बेल्ट लगा रखी है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शिल्पा ने लाइट मेकअप किया है।
गोटा-पट्टी लुक
शिल्पा के इस लुक को देखकर यकीनन आपको भी साड़ी से प्यार हो जाएगा। इस लुक में शिल्पा ने सोनम लुथरिया कलेक्शन की साड़ी पहनी है। इस साड़ी को शिल्पा ने गोटा-पट्टी बेल्ट के साथ कैरी किया है। ब्राइट कलर और बोल्ड वर्क की इस साड़ी का ड्रेपिंग स्टाइल भी जबरदस्त है।
लेदर लुक
आमतौर पर जब महिलाएं साड़ी खरीदती हैं तो उसके वर्क व डिजाइन पर फोकस करती हैं, लेकिन प्लेन साड़ी को भी किस तरह स्टाइलिश तरह से पहना जाता है, यह आप शिल्पा से सीख सकती हैं। इस लुक में शिल्पा ने लेदर फिनिश की प्लेन रेड साड़ी को बेहद स्टाइलिश तरीके से पहना है। इसके साथ शिल्पा ने लायन बकल वाली लेदर बेल्ट पहनी है। शिल्पा की यह साड़ी निधि मल्हान द्वारा डिजाइन की गई है।
आर्मी प्रिंट
आर्मी का नाम सुनते ही मन में एक रफ एंड टफ इमेज उभरती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आर्मी प्रिंट को कभी कोई साड़ी में भी कैरी कर सकता है। नहीं न, लेकिन शिल्पा ने न सिर्फ कैमो प्रिंट यानी आर्मी प्रिंट को कैरी किया, बल्कि दूसरों के लिए भी इंस्पिरेशन बनी। शिल्पा की यह साड़ी labeld ब्रांड की है। इस आर्मी प्रिंट की साड़ी को शिल्पा ने ब्रॉड लेदर बेल्ट के साथ कैरी किया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों