साड़ी सदियों से भारतीय परंपरा की पहचान रही है। साड़ी के साथ होने वाले तरह-तरह के प्रयोग और इसकी दिलचस्प ड्रेपिंग की वजह से यह हमेशा ही एक नये कलेवर में नजर आती है। साड़ी में दिखने वाला एलिगेंस और आकर्षण ऐसा है कि यह किसी दूसरी ड्रेसिंग में नजर नहीं आता। अगर शिल्पा शेट्टी की बात करें तो अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने सुपरडांसर चैप्टर 3 में जज के तौर पर कैरी किए अपने लुक की तस्वीर पोस्ट की। इस पिंक कलर की फ्रिल वाली साड़ी में शिल्पा शेट्टी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। इस साड़ी के एक बॉर्डर पर फ्रिल्स और दूसरे साइड पर गोटा पट्टी, शिमरी ब्लाउज और साथ में एलिगेंट लुक देने वाले आम्रपाली ज्वैल्स के उनके इयरिंग्स काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे थे। सिर्फ शिल्पा शेट्टी ही नहीं इस समर सीजन में कई और सेलेब्स ने भी अपनी खूबसूरत साड़ियों के लिए वाहवाही बटोरी है। इन ग्लैमरस एक्ट्रेसेस के ऐसे ही आकर्षक साड़ी लुक्स के बारे में आइए जानते हैं।
अनीता हसनंदानी हमेशा से ही अपनी खूबसूरत साड़ियों के लिए तारीफें पाती रही हैं। टीवी पर काव्यांजलि का 'अंजलि' का किरदार हो या फिर शगुन का ये हैं मुहब्बतें का फैशनेबल अवतार, हर लुक में अनीता हसनंदानी ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया।
समर्स में भी अनीता का साड़ी लुक उनके फैन्स को दीवाना बना रहा है। इस लाइट ब्राउन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज और साथ में गोल्डन इयरिंग्स और हाथ की अंगूठी लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
अगर समर्स में किसी फंक्शन या पार्टी में जाना हो तो साड़ी चुनने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि पार्टी के लुक के हिसाब से हैवी साड़ियां पहनने में कंफर्टेबल नहीं लगतीं। इस लिहाज से काजोल का यह ट्रडीशनल लुक काफी इंस्पायरिंग है। काजोल अपने साड़ी लुक में हमेशा ही बहुत ज्यादा खूबसूरत लगी हैं फिर चाहे वह उनकी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' हो या फिर 'कभी खुशी कभी गम'।
इसे जरूर पढ़ें: काजोल को मिलती है सबसे बड़ी खुशी, जब नीसा और युग कहते है, 'मुझे अपनी मां पर गर्व है'
काजोल अपनी इस पीच कलर की हल्की एंब्रॉएड्री वाली साड़ी के साथ रेड कलर के ब्लाउज में काजोल पूरी तरह से क्लासी लुक दे रही हैं। साथ में गले और कान की मैचिंग ज्वैलरी और गजरा उनके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं।
करीना कपूर खान इस ग्रीन कलर की ब्राइट सैटिन साड़ी में पूरी तरह से रॉयल नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ उनका ग्रीन कलर के पेंडेंट वाला गोल्डन हार और मांग के सिंदूर वाला सिंपल लुक भी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। समर सीजन की पार्टी के लिहाज से यह लुक पूरी तरह से मुफीद नजर आता है।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के लिए सैफ ने कहा, जब वो मुझे खूबसूरत कहती है, मुझे खुशी होती है
अगर एरिका फर्नांडिस की बात करें तो वह कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में अपने पारपंरिक भारतीय नारी के किरदार में महिलाओं को काफी पसंद आई थीं। लेकिन कसौटी जिंदगी की 2 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एरिका का कसौटी जिंदगी की 2 का यह लुक काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है। एरिका इस रेड साड़ी और उसके साथ रेड और ब्लू कलर के चेक वाले बंद गले के ब्लाउज में एरिका बहुत प्यारी लग रही हैं। एरिका के इस रेड साड़ी वाले लुक को हर मैरिड वुमन अपनाना चाहेगी। खासतौर पर इन समर्स में यह लुक बहुत कंफर्टेबल नजर आ रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।