herzindagi
abu jani sandeep khosla collection  main

रैम्प वॉक करते हुए दीपिका का डांस हुआ वायरल, इस फेमस डिजाइनर ने लॉन्च किया अपना नया ब्राइडल कलेक्शन

अबू जानी संदीप खोलना ने अपना 33 एनिवर्सरी कलेक्शन लॉन्च किया जिसमें दीपिका पादुकोण ने रैम्प वॉक कर अपने जलवे बिखेरे। 
Editorial
Updated:- 2019-09-06, 12:37 IST

दीपिका पादुकोण वो सितारा हैं जो हर जगह चमकती हैं। चाहें फिल्मों में हों या फिर स्टेज पर। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अबू जानी संदीप खोसला के फैशन शो में हिस्सा लिया। उनकी रैम्प वॉक काफी ग्रेसफुल थी और इस डिजाइनर लेबल के 33 साल पूरे होने के मौके को यादगार बना दिया। दीपिका ने नए ब्राइडल कलेक्शन में से एक आउटफिट को पहन कर रैम्प वॉक की। उनका मेटालिक मेकअप और परफेक्ट हेयरस्टाइल इस आउटफिट के साथ बिलकुल मैच कर रहा था। दीपिका ने गोल्ड रोज़ लहंगा पहना था और फिर उसके साथ मैचिंग लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पहना था।  

अबू जानी संदीप खोसला अपने ट्रेडिशनल डिजाइन को ट्रेंडी लुक देने के लिए मश्हूर हैं और उन्होंने दीपिका को भी कुछ यही लुक दिया। रैम्प वॉक करते समय उनके सिर पर लंबा पल्लू था और ये काफी जच रहा था। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से ही की थी इसलिए रैम्प वॉक करते समय वो काफी नैचुरल लगती हैं।  

deepika padukone ramp walk

दीपिका के लहंगे में काफी मिरर वर्क किया गया था और साथ ही साथ व्हाइट, रोज गोल्ड, गोल्डन का कलर कॉम्बिनेशन कुछ अलग ही लुक दे रहा था। मिरर वर्क का लहंगा किसी भी शादी के फंक्शन में चार-चांद लगा देगा। 

इसे जरूर पढ़ें- Maybelline Color Show Nail Polish का रिव्यू: HZ Tried And Tested 

डिजाइनर ब्लाउज था कुछ खास- 

दीपिका पादुकोण का ब्लाउज सिर्फ नॉर्मल लॉन्ग स्लीव वाला नहीं था बल्कि नेकलाइन में अलग से कटआउट भी लगाया गया था। उस एक्स्ट्रा डिजाइन में भी मिरर वर्क किया हुआ था जो लहंगे के साथ पूरी तरह से मैचिंग था। ये ब्लाउज को हॉल्टर नेक वाला लुक दे रहा था। 

 

 

 

View this post on Instagram

#deepikapadukone ❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onSep 5, 2019 at 2:05pm PDT

 

फैशन शो के अंत में दोनों डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला दीपिका के साथ रैम्प पर आए और उसी वक्त दीपिका ने अपने डांस मूव्स दिखाए। वो बेस्ट मस्ती में डिस्को गाने का मज़ा ले रही थीं। उनके साथ बाकी मॉडल्स और अबू जानी संदीप खोसला भी डांस कर रहे थे। 

 

 

 

View this post on Instagram

She is soo gorgeous 😭🤤😍 . Follow for more @flawlessdeepika updates . {#DeepikaPadukone #LikeForLike #LikeForLikes #FollowForFollow #FollowForFollowBack}

A post shared by Deepika Padukone FanPage❥ (@flawlessdeepika) onSep 5, 2019 at 12:23pm PDT

 

अगर फिल्मों की बात करें तो दीपिका अभी मेघना गुल्जार की फिल्म 'छपाक' में काम कर रही हैं और साथ ही साथ वो कपिल देव की बायोपिक '83' में रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं। जब दीपिका पादुकोण रैम्प पर हों और साथ ही साथ अबू जानी संदीप खोसला का लेबल फैशन शो हो तो फिर बाकी सितारे पीछे कैसे रह सकते हैं?  

Abu Jani Sandeep Khosla Fashion show

इस इवेंट में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा भी थे। अपने इंस्टाग्राम पेज पर अबू जानी संदीप खोसला ने ये बात जगजाहिर की थी कि श्वेता नंदा की शादी उनका पहला हाई प्रोफाइल इवेंट था। उन्होंने जया बच्चन को शुक्रीया भी कहा था कि उन्होंने डिजाइनर लेबल पर भरोसा दिखाया था। श्वेता बच्चन की शादी की सभी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। अब ऐसा गहरा रिश्ता है तो फिर कैसे इस फैशन शो को बच्चन परिवार मिस कर सकता था। श्वेता नंदा और जया बच्चन दोनों व्हाइट और गोल्ड रंग के कॉम्बिनेशन में आए थे।  

 

deepika padukone performance

इसी के साथ, अंबानी परिवार की दोनों बहुएं भी वहां मौजूद थीं। हां, राधिका मर्चेंट की अभी शादी नहीं हुई है अनंत अंबानी से, लेकिन फिर भी वो कथित बहु तो हैं हीं। उनके साथ मौजूद उनकी सहेलियां सभी व्हाइट और गोल्ड रंग के कपड़ों में थीं। ये थीम पूरी शिद्दत से निभाई गई है।  

ambani family fashion show

सोनाली बेंद्रे और सुजैन खान ने भी अपने लुक्स से सभी का दिल जीत लिया। सोनाली के छोटे बाल और उसपर ट्रेंडी लुक काफी अच्छा लग रहा था। सुजैन हमेशा की तरह अपने क्लासिक लुक में दिखीं।  

sussain khan and sonali bendre

सुजैन खान और ट्विंकल खन्ना दोनों ने ही ब्लैक और गोल्ड को चुना। इतना गोल्ड फ्यूजन होने के बाद शायद जल्दी ही ये ट्रेंड में आ जाए। बहरहाल ट्विंकल खन्ना के बाल और उनका मेकअप कपड़ों के आगे थोड़ा फीका सा लगा। 

इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस हो या पार्टी, डिफ्रेंट स्टाइल में कहीं भी पहनें ये 5 स्कर्ट

deepika padukone dance in movies

आशा पारेख हमेशा की तरह अपनी खूबसूरत साड़ी के साथ मौजूद थीं। उनकी बिंदी भी साड़ी से मैच कर रही थी और ज्वेलरी भी क्लास लग रही थी। 

 

waheeda reheman

बस इतना ही नहीं नोरा फतेही भी अपने पाउडर ब्लू सूट में हमारा दिल जीत गईं। वो काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत लग रही थीं।

Abu jani sandeep khosla anniversary collection

बस यही थीं फैशन शो की झलक जिसमें सितारों ने शिरकत की। अबू जानी संदीप खोसला का ये ब्राइडल कलेक्शन वाकई काफी आकर्षक दिखा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।