नेल पेंट के शौकीन लोगों को हाथों का परफेक्ट मैनिक्योर काफी अच्छा लगता है। पर हर हफ्ते पार्लर जाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर घर में ही अच्छे से नाखूनों को ट्रिम करके एक अच्छी नेलपेंट लगा ली जाए तो हाथ काफी खूबसूरत लगने लगते हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि नेलपेंट टिके और कम से कम हफ्ते भर तक नाखूनों में कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत न पड़े। ऐसे में आपको परेशानी नहीं होगी और काम भी चल जाएगा। पर मुश्किल ये होती है कि बजट में ऐसा नेलपेंट मिलेगा कहां? ये समस्या सिर्फ किसी एक की नहीं होती है बल्कि कई लोगों को ये परेशानी झेलनी पड़ती है। सही नेलपेंट ढूंढने की कोशिश में मैंने Maybelline Color Show Nail Lacquer ट्राई किया। मुझे थोड़े डार्क शेड पसंद हैं इसलिए मैंने इस नेलपेंट का Molten Maroon शेड ट्राई किया। इसका रिव्यू पढ़ने से पहले ये जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी दावा क्या करती है-
दावा -
- ये नेलपेंट चिप नहीं होता है।
- ग्लॉसी फिनिश देता है।
- काफी बोल्ड शेड्स हैं।
- फ्लैट ब्रश जिससे आसानी से ये लग जाती है।
- Toluene free
इसे जरूर पढ़ें: Nykaa Rose And Goat Milk Skin Mask का रिव्यू: HZ Tried And Tested
पैकेजिंग -
ये नेलपेंट सिलेंड्रिकल शेप में आता है और काफी छोटा साइज़ है। बॉटल में जो भी शेड है वो साफ नजर आता है और पैकेजिंग के नाम पर ऊपर से कोई अलग डब्बा नहीं है। इसका ब्रश फ्लैट है और प्रोडक्ट क्वालिटी काफी अच्छी लगती है। हालांकि, बॉटल थोड़ी भारी लगती है।
टेक्सचर-
इसे नेल पॉलिश का टेक्सचर काफी अच्छा है। एक कोट में ही आपको अच्छी फिनिश मिलेगी और दो कोट लगाने पर आपको ये परफेक्ट लुक देगी। नाखून इससे शाइनी, ग्लॉसी दिखते हैं और हाथ काफी अट्रैक्टिव दिखने लगते हैं। अगर आपके लंबे नाखून हैं तो ये काफी अच्छा लगेगा। हर शेड काफी अलग है और पिगमेंटेड भी। आपको परफेक्ट कलर दिखाने के लिए कई सारे कोट लगाने की जरूरत नहीं होगी।
कीमत -
इसकी कीमत वैसे तो 110 रुपए तक है, लेकिन एक खास डील के तहत ये नेलपेंट आपको 75 रुपए में मिल जाएगी। अगर आप इसे कम दाम में खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
फायदे -
- कीमत काफी कम है
- रंग बहुत अच्छे हैं
- ग्लॉसी फिनिश और शाइन आती है
- दो कोट्स में परफेक्ट लुक आता है
- ये लगाने में काफी आसान है
- कॉम्पैक्ट साइज है आसानी से पर्स में आ सकती है
इसे जरूर पढ़ें- सूख चूके आईलाइनर को फेंके नहीं बल्कि ऐसे करें इसका यूज
नुकसान -
- सूखने में थोड़ा समय लगाती है अगर ठीक से नहीं हुआ तो नेलपेंट खराब लगेगी।
- दो दिन बाद नाखूनों के ऊपर से उतरने लगेगी
मेरा एक्सपीरियंस -
नेलपेंट को लेकर मैं पहले भी लिख चुकी हूं कि इसका टेक्सचर काफी अच्छा है और ये मुझे भी लगा। इसे लगाना काफी आसान है और मुश्किल नहीं होगी आपको इसका ब्रश इस्तेमला करने में। रंग से मैं बहुत खुश हूं जैसी उम्मीद थी ये रंग वैसा ही है। इसे देखकर आपको अच्छा लगेगा। नाखून खराब नहीं होंगे।
इस नेलपेंट का रंग दो दिन में उतरना शुरू हुआ जब मैं बाल धो चुकी थी और कपड़े भी धोए थे। अब अगर देखा जाए तो इतने पानी के काम के बाद थोड़ा सा चिप होना ठीक है। हां, मेबलीन की ही Superstay नेलपेंट 7 दिनों तक बिना किसी झंझट चलती है और आप कितना भी काम कर लें वो उससे पहले खराब होना शुरू नहीं होती। ये मेरा आजमाया हुआ नेलपेंट है। अगर आप Maybelline superstay नेलपेंट खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
अब बारी आती है असली बात की। क्या ये कीमत के हिसाब से परफेक्ट है। तो हां, ये बिलकुल सही है। ये कीमत के हिसाब से काफी अच्छी है और आपको इसके कई शेड्स मिलेंगे जो पसंद आएंगे। ये स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है और क्योंकि ये किफायती है इसलिए आप इसे बार-बार बदलकर भी लगा सकती हैं। ये आपके लिए एक अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। बस थोड़ा ज्यादा काम करेंगी तो नाखूनों के ऊपर से ये उखड़ने लगेगी।
स्टार -
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों