नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए आजमाइए उर्वशी रौतेला के ये ईज़ी टिप्स

उर्वशी रौतेला के इन ईज़ी नेल-केयर टिप्स को आजमाने के बाद नाखून कभी नहीं होंगे खराब। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-14, 18:01 IST
Urvashi Rautela nail care tips main

साल 2015 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली उर्वशी रौतेला का मानना है कि लोग अपने आप की ग्रूमिंग पर पूरा ध्यान देते हैं। बाल, स्किन और पैरों तक लोग हर चीज़ को स्वस्थ बनाए रखने की लगातार कोशिशें करते हैं। मगर, अक्सर लोग अपने नाखूनों को बड़ा अवॉयड करते हैं।

उर्वशी ने कहा, " हमारे पूरे शरीर में नाखूनों को हम बहुत ज्यादा नज़रअंदाज़ करते हैं। लेकिन, मैं इन्हें इग्नोर नहीं करती, मैं इन्हें स्वस्थ बनाए रखने एक लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल करती हूं। ओलिव ऑयल आपके नाखून के लिए बहुत अच्छा होता है। मैं ओलिव ऑयल से सप्ताह में 2 -3 बार नाखूनों का मसाज करती हूं।" उर्वशी का कहना है कि नाखूनों को बड़ा और सुन्दर बनाने के चक्कर में हम अक्सर इसके स्ट्रांग होने की बात पर ध्यान नहीं देते।

"अगर आप बहुत ज्यादा घरेलू काम करते हैं और अक्सर अपने नाखूनों को क्रैक कर लेते हैं तो आपको Tea-Tree-Oil से रोज़ाना रात को सोने से पहले मसाज करना चाहिए। नींबू रगड़ने से आप नाखूनों के पीलेपन से छुटकारा पा सकते हैं, बादाम का तेल लगाने या बादाम के सेवन से भी आप स्ट्रांग नेल्स पा सकते हैं," उर्वशी ने कहा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP