herzindagi
Deepika padukone traditional looks help you to choose different outfits for wedding rituals

शादी की अलग-अलग रस्‍मों में कैसा हो आउटफिट? दिपिका पादुकोण के लुक्‍स से लें टिप्‍स

वेडिंग सीजन आने वाला है। मगर होने वाली दुल्‍हन की शॉपिंग अभी से शुरू हो चुकी है। शादी की अलग-अलग रस्‍मों में आपको क्‍या पहनना चाहिए आप इसके टिप्‍स दिपिका पादुकोण के ट्रेडिशनल लुक्‍स से ले सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-31, 13:55 IST

बॉलीवुड के गलियारों में बहुत जल्‍द शहनाईयां बजने वाली हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे एक्‍टर रणवीर सिंह के साथ नवंबर में सात फेरे जो लेने वाली हैं। दीपिका ने तो अपने फैंस को सोशल मीडिया पर वेडिंग इनविटेशन की झलक भी दिखा दी है। दीपिका ने तो अपनी शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी है। इस साल दीपिका ही नहीं बल्कि और भी कई लड़कियों की डोली उठेगी। सभी ने अभी से ही अपनी शॉपिंग शुरू कर दी है। आज हम आपकी शॉपिंग में कुछ हेल्‍प करेंगे और आपको दीपिका पादुकोण के कुछ ऐसे ट्रडिशनल लुक्‍स से रू-ब-रू कराएंगे जिन्‍हें देख कर आपको शादी कि किस रस्‍म में क्‍या पहनना चाहिए आइडिया मिल जाएगा। 

Deepika padukone traditional looks help you to choose different outfits for wedding rituals

बैचलर पार्टी 

आजकल शादी से पहले लड़का हो या लड़की अपने दोस्‍तों के साथ फिल्‍मी अंदाज में बैचलर पार्टी जरूर मनाते हैं। इस पार्टी का चलन काफी दिनों से है मगर हर साल बैचलर पार्टी में पहने जाने वाले आउटफिट्स का फैशन बदल जाता है। आजकल बैचलर पार्टी में भी लड़कियां स्‍टाइलिश साडि़यां पहना पसंद करती हैं। अमूमन यह पार्टी रात में होती है इसलिए इस पार्टी के लिए ब्‍लैक कलर की स्‍टाइशिल साड़ी काफी अच्‍छा विकल्‍प है। आप दीपिका पादुकोण की सब्‍यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई इस साड़ी से इंस्‍पायर हो सकती हैं। ऑर्गेंजा फैब्रिक की यह जेड ब्‍लैक साड़ी को रेट्रो अंदाज में दीपिका ने पहना इस साड़ी के साथ दीपिका ने जेट बीड् एंबेलिश्‍ड वाला ब्‍लाउज पहना है जो उनको बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। आप भी दीपिका के इस लुक को अपनी बैचुलर पार्टी में ट्राय कर सकती हैं। 

Read More: फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल लहंगे में दीपिका पादुकोण

मेहंदी की रस्‍म 

हर लड़की के लिए उसकी मेहंदी की रस्‍म बेहद खास होती है। मेहंदी के रंग से ही उसका श्रृंगार पूरा होता है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए आप दीपिका पादुकोण का यह लुक ट्राय कर सकती हैं। दीपिका ने सब्‍यसाची मुखर्जी द्वारा मटका सिल्‍क का फॉरेस्‍ट ग्रीन कलर का शरारा पहन रखा है। इस शरारे पर हैंड एंब्रॉयडरी और हैंड बीटन गोल्‍ड और सिलवर का आरी वर्क किया गया है। आप इस तरह से मेहंदी की रस्‍म के लिए कुछ अलग तरह से तैयार हो सकती हैं। 

Deepika padukone traditional looks help you to choose different outfits for wedding rituals

हल्‍दी सेरिमनी 

मेहंदी की रस्‍म के बाद बारी आती है हल्‍दी की रस्‍म की। हालाकि इस रस्‍म में ज्‍यादातर लड़कियां पीले रंग के कपड़े पहनती हैं मगर, यह पुरा ट्रेंड हो चुका है। अगर, आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो आप दीपिका पादुकोण की तरह अंजू मोदी का डिजाइन किया हुआ पैनल्‍ड अनारकली सूट पहन सकती हैं। आजकल, ग्रे कलर काफी इन है और मेहंदी जैसे फंक्‍शन के लिए इस कलर का आउटफिट आपको काफी ग्रेसफुल दिखा सकता है। 

Read More:वेडिंग सीज़न पर ऐसे दिखें स्टाइलिश, सब्यसाची के ये ड्रेसेस हैं ट्रेंड में

संगीत का फंक्‍शन 

शादी से पहले हिंदू शादियों में संगीत सेरिमनी का बहुत महत्‍व है। इस सेरिमनी में दुल्‍हन का सबसे अलग हटकर दिखना बहुत जरूरी है क्‍योंकि इसमें लड़के वाले भी शामिल होते हैं। अगर आप अपने संगीत के लिए कुछ अलग तलाश रही हैं तो मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ यह लहंगा पहन सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने यह लहंगा एक फैशन शो के दौरान पहना था। चिकनकारी से सजा यह लहंगा आपकी संगीत की शाम की रौनक को और भी बढ़ा देगा और देखने वाले आपको देखते रह जाएंगे। 

Deepika padukone traditional looks help you to choose different outfits for wedding rituals

इंगेजमेंट 

शादी से पहले होने वाली इंगेजमेंट की रस्‍म में भी सुंदर दिखना बेहद जरूरी होता है। इस रस्‍म को खास बनाने के लिए आप दिपिका पादुकोण जैसे मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज वाला यह लहंगा पहन सकती हैं। यह आपको इंडोवेस्‍टर्न लुक देगा। इसके साथ आप दीपिका पादुकोण की तरह पोलकी चोकर और हाथफूल पहन सकती हैं। 

 

डी डे 

किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है। और इस दिन हर लड़की सबसे अलग दिखना चाहती है। वैसे तो दुल्‍हन को सुंदर बनाने में मेकअप और गहनों का बहुत बड़ा योगदान होता है मगर बिना खूबसूरत वेडिंग ड्रेस के दुल्‍हन का श्रृंगार अधूरा रहता है। अगर आप भी अपने लिए अलग हट कर वेडिंग ड्रेस तलाश रही हैं तो दीपिका पादुकोण द्वारा पहना हुआ अंजू मोदी का डिजाइन किया गया यह लहंगा आप पर काफी जंचेगा। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।