अंबानी परिवार की बन सकती हैं छोटी बहू, देखिए राधिका मर्चेंट की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो

राधिका मर्चेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तो चलिए आपको राधिका मर्चेंट की अनदेखी वीडियो और तस्वीरें दिखाते हैं। 

radhika merchant  unseen photos videos

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू बन सकती हैं, जल्द ही मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट की शादी कर सकते हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी 9 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए। आकाश अंबानी ने अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता संग सात फेरे लिए। उससे पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की भी शादी हो गई। ऐसे में अब सभी की नजरें छोटे बेटे अनंत अंबानी पर टिकी हुई हैं। आकाश अंबानी की शादी में अनंत अंबानी की खास दोस्त राधिका मर्चेंट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। ऐसे में राधिका मर्चेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तो चलिए आपको राधिका मर्चेंट की अनदेखी वीडियो और तस्वीरें दिखाते हैं।

radhika merchant  unseen photos videos

राधिका, वीरेंन मर्चेंट की बेटी

राधिका मर्चेंट वीरेंन मर्चेंट की बेटी हैं जो एंकर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका और अनंत लंबे वक्त से दोस्त हैं। ऐसा माना जाता है कि इनकी दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। राधिका मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की पढ़ी हुई हैं। इंडिया वापस आने के बाद उन्होंने इस्प्रावा जॉइन किया। यह एक रियल एस्टेट फर्म है जो फाइन टेस्ट वाले लोगों के लिए हॉलीडे होम बनाती है। न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद उन्होंने इस्प्रावा टीम में बतौर सेल्स एक्जिक्यूटिव जॉइन किया। राधिका को ट्रैकिंग और स्वीमिंग बहुत ज्यादा पसंद है। कॉफी की वह दीवानी हैं। एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा था, “मैं चाहती थी कि मैं ऐसी कंपनी जॉइन करूं, जिसमें मैं रियल में कंट्रीब्यूशन कर सकूं।“

radhika merchant  unseen photos videos

राधिका मर्चेंट बन सकती हैं अंबानी परिवार का हिस्सा

ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी। इसके फैमिली डांस वीडियो ने देशभर के लाखों लोगों का दिल जीत लिया। इस वीडियो में राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के साथ 'जब तक है जान' के टाइटल ट्रैक पर डांस करती हुई नजर आई थीं।

View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla) onMar 8, 2019 at 8:36am PST

अंबानी परिवार के साथ डांस करते हुए काफी लोगों को इस बात का हिंट मिल गया था कि राधिका मर्चेंट जल्द ही अंबानी परिवार का हिस्सा बनने वाली हैं। राधिका मर्चेंट ईशा की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और उन्होंने शादी के सभी फंक्शन्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

इसे जरूर पढ़ें: आकाश-श्लोका की वेडिंग की वो 6 वीडियो जिसमें दिख जाएगी आपको मुकेश अंबानी के बेटे की कई करोड़ की शादी

radhika merchant  unseen photos videos

इस साल जून में जब श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई हुई थी उस समय शाहरुख खान ने अनंत से पूछा था, 'क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है?', उस वक्त राधिका स्टेज पर अनंत के साथ ही खड़ी हुई थीं। इस दौरान शाहरुख खान ने अनंत अंबानी का फोन भी चेक किया था ताकि उसमें राधिका का नंबर दिख जाए और उनकी रिलेशनशिप कन्फर्म हो जाए।

radhika merchant  unseen photos videos

शाहरुख खान दरअसल अनंत को छेड़ रहे थे और उनसे राधिका मर्चेंट का नाम उगलवाना चाहते थे। हालांकि अनंत ने राधिका का नाम नहीं लिया लेकिन बातों-बातों में अनंत ने जाहिर कर दिया कि राधिका मर्चेंट उनके लिए काफी स्पेशल है।

radhika merchant  unseen photos videos

इसके बाद शाहरुख खान ने आकाश और श्लोका मेहता की सगाई में राधिका की डांस परफॉर्मेंस को 1 से 10 तक के स्केल पर नंबर भी देने के लिए कहा था, जिस पर अनंत का जवाब था '1 मिलियन...अनंत।' जाहिर है लंबे वक्त से राधिका अनंत के दिल में जगह बना चुकी थीं और इस पर सिर्फ औपचारिक मोहर लगनी बाकी थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP