सोनम कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए फिल्म कलंग के गाने पर डांस करते हुए रैम्पवॉक किया। ये फैशन शो सोशल कॉज़ के लिए किया गया है।
Updated:- 2019-03-25, 20:01 IST
मुम्बई में फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन को जब सोनम कपूर शोकेज़ करने पहुंची तो उन्होंने फिल्म कलंक के गाने पर डांस करते हुए रैम्पवॉक किया। सोनम कपूर ने जब अपना रैम्पवॉक पूरा किया तो उसके बाद करन जौहर और श्वेता नंदा ने स्टेज पर एंट्री की। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी बेटी का रैम्पवॉक देखने के लिए इस फैशन शो में पहुंचे थे। वैसे आपको ये भी बता दें कि अबू जानी और संदीप खोसला बच्चन फैमिली के लिए फैमिली ही हैं। जया बच्चन इन्हें अपना भाई मानती हैं।
अमिताभ बच्चन जया बच्चन के साथ डिज़ाइनर्स के आउटफिट में ही नज़र आए। अमिताभ बच्चन ने लखनवी कारीगरी वाला ब्लू कुर्ता और व्हाइट पजाा पहना था तो जया बच्चन सफेद रंग का लखनवी सूट पहनकर पहुंची। ये तो सब जानते हैं कि लखनवी और मिरर वर्क डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का सिग्नेचर स्टाइल है। सुजैन खान व्हाइट जींस टॉप के साथ बैल स्लीव्स रेड जैकेट पहनकर आयी। इस जैकेट को सुजैन से बेहद स्टाइलिश अंदाज़ से कैरी किया था।
करन जौहर ने श्वेता नंदा के साथ रैम्प पर वॉक किया। दोनों ने आइवरी कलर के लखनवी आउटफिट पहने थे जिस पर गोल्डन वर्क हुआ था। करन जौहर ने ट्रेडिशनल स्टोल के साथ शेरवानी कैरी की थी तो श्वेता नंदा भी ट्रेडिशनल अवतार में ही दिखीं। उनके डायमंड ईयररिंग्स उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।