herzindagi
yami gautam in suit main

Birthday Special: वेडिंग सीजन में खूबसूरत दिखेंगे यामी गौतम के ये 5 एथनिक लुक्स

अगर वेडिंग सीजन में यामी गौतम की तरह ग्लैमरस नजर आना चाहती हैं तो उनके इन 5 एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2019-11-28, 13:15 IST

यामी गौतम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। विकी डोनर फेम यामी बदलापुर, काबिल और Uri: The Surgical Strike में यादगार भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं। 20 साल की उम्र में यामी का सपना था आईएएस बनने का, लेकिन लॉ ऑनर्स की पढ़ाई करते-करते यामी का रुझान एक्टिंग में बढ़ता गया और अपनी इसी चाहत ने उन्हें टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस बना दिया। यामी ने चांद के पार देखो शो से टीवी में अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद कलर्स पर उनका शो 'ये प्यार ना होगा कम' काफी पॉपुलर हुआ था। साल 2012 में उनकी रोमांटिक ड्रामा 'विकी डोनर' रिलीज हुई और इस फिल्म में उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया। यामी अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी चर्चित रहती हैं। आज यामी गौतम धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अगर इस वेडिंग सीजन आप खुद को डिफरेंट लुक में पेश करना चाहती हैं तो यामी गौतम के इन 5 स्टाइलिश अवतारों से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-

वेडिंग फंक्शन में पहनें पेस्टल कलर वाला लहंगा

yami gautam beautiful lehenga

चाहें दोस्त की शादी हो या फिर घर-परिवार के किसी सदस्य की, वेडिंग फंक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए यामी के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। यामी ने यहां पेस्टल कलर का लहंगा पहना है, जिस पर ओवरऑल सिल्वर एंब्रॉएड्री बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। 

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन

हल्दी के लिए येलो और पीच कलर का लहंगा

yami gautam in lehenga

यामी गौतम ने यहां येलो पीच कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने शॉर्ट स्लीव वाली चोली पहनी है। इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट पर खूबसूरत एंब्रॉएड्री वाला दुपट्टा कैरी किया है। ऐसा लुक हल्दी जैसे मौके पर काफी अट्रैक्टिव लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

मेहंदी में पहनें ग्रीन कलर का सूट

yami gautam tv actress

ग्रीन कलर हमेशा ही वाइब्रेंट लुक देता है। यहां यामी ने ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला सूट पहना है, जिस पर गोल्डन एंब्रॉएड्री बहुत अट्रैक्टिव लग रही है। इस सूट के साथ हैवी झुमके और रेड लिपस्टिक वाला लुक मेहंदी जैसे फंक्शन में बहुत खूबसूरत लगेगा। 

 

कॉकटेल पार्टी के लिए अट्रैक्टिव लुक

yami gautam bollywood actress

कॉकटेल पार्टी पर अगर आप ग्लैमरस अवतार में नजर आना चाहती हैं तो यामी गौतम के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां यामी ने नेट पर व्हाइट, ब्राउन और पिंक कलर की एंब्राएड्री वाला लहंगा पहना है, जो बहुत क्लासी और डीसेंट लुक दे रहा है। इसके साथ उनका चौकोर गले और शॉर्ट स्लीव्स वाला ब्लाउज खूब फब रहा है। 

 

एप्लीक वर्क वाली अनारकली ड्रेस

yami gautam stylish actress

अगर आप रिसेप्शन पर अपने लुक को पूरी तरह से डिफरेंट रखना चाहती हैं तो यामी गौतम की तरह एप्लीक वर्क वाली अनारकली ड्रेस पहन सकती हैं, जो उन पर खूब जंच रहा है। यहां यामी ने वी गले वाली बेल्टेड अनारकली ड्रेस पहनी है, जिसके साथ एप्लीक वर्क वाला मैचिंग दुपट्टा ग्लैमरस लुक दे रहा है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।