यामी गौतम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। विकी डोनर फेम यामी बदलापुर, काबिल और Uri: The Surgical Strike में यादगार भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं। 20 साल की उम्र में यामी का सपना था आईएएस बनने का, लेकिन लॉ ऑनर्स की पढ़ाई करते-करते यामी का रुझान एक्टिंग में बढ़ता गया और अपनी इसी चाहत ने उन्हें टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस बना दिया। यामी ने चांद के पार देखो शो से टीवी में अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद कलर्स पर उनका शो 'ये प्यार ना होगा कम' काफी पॉपुलर हुआ था। साल 2012 में उनकी रोमांटिक ड्रामा 'विकी डोनर' रिलीज हुई और इस फिल्म में उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया। यामी अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी चर्चित रहती हैं। आज यामी गौतम धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अगर इस वेडिंग सीजन आप खुद को डिफरेंट लुक में पेश करना चाहती हैं तो यामी गौतम के इन 5 स्टाइलिश अवतारों से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
वेडिंग फंक्शन में पहनें पेस्टल कलर वाला लहंगा
चाहें दोस्त की शादी हो या फिर घर-परिवार के किसी सदस्य की, वेडिंग फंक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए यामी के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। यामी ने यहां पेस्टल कलर का लहंगा पहना है, जिस पर ओवरऑल सिल्वर एंब्रॉएड्री बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन
हल्दी के लिए येलो और पीच कलर का लहंगा
यामी गौतम ने यहां येलो पीच कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने शॉर्ट स्लीव वाली चोली पहनी है। इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट पर खूबसूरत एंब्रॉएड्री वाला दुपट्टा कैरी किया है। ऐसा लुक हल्दी जैसे मौके पर काफी अट्रैक्टिव लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें:वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
मेहंदी में पहनें ग्रीन कलर का सूट
ग्रीन कलर हमेशा ही वाइब्रेंट लुक देता है। यहां यामी ने ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला सूट पहना है, जिस पर गोल्डन एंब्रॉएड्री बहुत अट्रैक्टिव लग रही है। इस सूट के साथ हैवी झुमके और रेड लिपस्टिक वाला लुक मेहंदी जैसे फंक्शन में बहुत खूबसूरत लगेगा।
कॉकटेल पार्टी के लिए अट्रैक्टिव लुक
कॉकटेल पार्टी पर अगर आप ग्लैमरस अवतार में नजर आना चाहती हैं तो यामी गौतम के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां यामी ने नेट पर व्हाइट, ब्राउन और पिंक कलर की एंब्राएड्री वाला लहंगा पहना है, जो बहुत क्लासी और डीसेंट लुक दे रहा है। इसके साथ उनका चौकोर गले और शॉर्ट स्लीव्स वाला ब्लाउज खूब फब रहा है।
एप्लीक वर्क वाली अनारकली ड्रेस
अगर आप रिसेप्शन पर अपने लुक को पूरी तरह से डिफरेंट रखना चाहती हैं तो यामी गौतम की तरह एप्लीक वर्क वाली अनारकली ड्रेस पहन सकती हैं, जो उन पर खूब जंच रहा है। यहां यामी ने वी गले वाली बेल्टेड अनारकली ड्रेस पहनी है, जिसके साथ एप्लीक वर्क वाला मैचिंगदुपट्टा ग्लैमरस लुक दे रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों