WhatsApp पर अब स्टेटस को कर सकेंगे रीशेयर और फॉरवर्ड, जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका

Whatsapp New Feature: व्हॉट्सऐप का एक नया फीचर आ रहा है, जिसके तहत यूजर्स अपने पसंदीदा स्टेटस को अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से साझा कर सकेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि यह कैसे संभव है।
image

व्हॉट्सऐप अपने उपयोगकर्ताओं के लिए आए दिन एक नया और उपयोगी फीचर लाता रहता है। इसी तरह एक बार फिर व्हॉट्सऐप पर एक मजेदार फीचर जुड़ने वाला है, जिसके बाद से आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ स्टेटस को सीधे रीशेयर या फॉरवर्ड कर सकेंगी। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है, जो किसी खास स्टेटस को अपने अन्य कॉन्टैक्ट्स के साथ साझा करना चाहते हैं। इससे अब आपको स्क्रीनशॉट लेने या स्टेटस को दोबारा बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं व्हॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में जान लेते हैं। साथ ही, इसे इस्तेमाल करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका भी इसी लेख में हम जानेंगे।

व्हॉट्सऐप का यह नया फीचर क्या है?

Whatsapp new feature update

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा एंड्रॉइड के लिए बीटा वर्जन 2.25.16.16 में परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है। WABetaInfo ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट में इस सुविधा का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें नए फीचर को देखा जा सकता है। इस फीचर के माध्यम से, उपयोगकर्ता यह निर्धारित कर सकेंगे कि उनके द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटस को साझा किया जा सकता है या नहीं। वर्तमान में, स्टेटस केवल तभी साझा किया जा सकता है जब उसमें किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन किया गया हो। हालाँकि, इस नए फीचर के आने के बाद, उपयोगकर्ता सामान्य रूप से स्टेटस साझा कर सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप, यदि किसी ने मेंशन नहीं भी किया होगा, तब भी उस स्टेटस को साझा किया जा सकेगा। यह सुविधा इंस्टाग्राम स्टोरी शेयरिंग से प्रेरित लगती है।

इसे भी पढ़ें-Instagram Reels को सीधा WhatsApp Story पर भी लगा सकती हैं आप, यहां जानें स्टेप बाय प्रोसेस

व्हॉट्सऐप पर कैसे काम करेगा यह फीचर?

Whatsapp tips

वॉट्सऐप पर जल्द ही आपको एक विशेष टॉगल बटन दिखाई देगा, जिसके माध्यम से आप अपने स्टेटस पर पूर्ण नियंत्रण रख सकेंगे। यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहेगी। आपकी संपर्क सूची में शामिल अन्य लोग आपके स्टेटस अपडेट को तभी साझा कर पाएंगे जब आपके पास यह टॉगल दिखाई देगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हॉट्सऐप एप्लिकेशन को खोलना होगा। सुनिश्चित करें कि आपके पास व्हॉट्सऐप का नवीनतम वर्जन इंस्टॉल है। यदि नहीं, तो Google Play Store या App Store से इसे अपडेट कर लें। इसके बाद, स्टेटस टैब में आपको अपने सभी कॉन्टैक्ट्स द्वारा शेयर किए गए स्टेटस दिखाई देंगे। उस स्टेटस को चुनें जिसे आप किसी और के साथ साझा करना चाहती हैं। इसके बाद, आपको शेयर या फॉरवार्ड करने का आइकन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करके अपना काम कर सकती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे आपकी गोपनीयता पर कोई खतरा नहीं होगा। आपके द्वारा चुने गए संपर्क ही आपके स्टेटस को देख पाएंगे। स्टेटस को साझा करने की अनुमति भी केवल आपके द्वारा सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट को ही मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर कितने लोगों ने कर रखा है आपको ब्लॉक? ऐसे लगाएं पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP