WhatsApp पर कितने लोगों ने कर रखा है आपको ब्लॉक? ऐसे लगाएं पता

Whatsapp Secret Tips: व्हॉट्सऐप की ओर से यूजर्स की सुविधाओं के लिए कई फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। यह एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसमें अब काफी कुछ बदल गया है। आप आसानी से पता लगा सकती हैं कि व्हॉट्सऐप पर आपको कितने लोगों ने ब्लॉक किया है। आइए हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक के बारे में बताते हैं।
image

व्हॉट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं। आज के समय में ऑफिस के काम हों या फिर परिवार व दोस्तों के साथ बातें शेयर करना, हर कुछ के लिए व्हॉट्सऐप एक जरूरी ऐप बन गया है। हालांकि, कई बार दोस्त या भाई-बहनों से झगड़े के बाद वे एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। वहीं कुछ लोग तो बिना बताए ही अनचाहे लोगों को अपने चैट लिस्ट से ब्लॉक रखते हैं। ऐसे में, अगर आपका दोस्त भी कई मैसेज भेजने के बाद काफी दिनों से सीन नहीं कर रहा है और आपको उसपर शक है, तो चलिए हम आपको इसे चेक करने का तरीका बताते हैं। हालांकि व्हॉट्सऐप सीधे तौर पर यह जानकारी नहीं देता कि किन लोगों ने आपको ब्लॉक कर रखा है, लेकिन कुछ ऐसे संकेतों को पहचानकर आप एक अनुमान जरूर लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे आप यह पता लगा सकते हैं कि व्हॉट्सऐप पर आपको कितने लोगों ने ब्लॉक किया है।

व्हॉट्सऐप पर ब्लॉक करने वालों को कैसे पहचानें?

Whatsapp features

प्रोफाइल फोटो नहीं दिखती

अगर आपको उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो पहले दिखती थी और अब नहीं दिख रही है, तो यह ब्लॉकिंग का एक संकेत हो सकता है। हालांकि, यह भी हो सकता है कि उस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल फोटो हटा दी हो।

'लास्ट सीन' या 'ऑनलाइन' स्टेटस नहीं दिखता

आप उस कॉन्टैक्ट का 'लास्ट सीन' या 'ऑनलाइन' स्टेटस नहीं देख पाएंगे। हालांकि, यह भी हो सकता है कि उस व्यक्ति ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में इसे छिपा रखा हो।

मैसेज भेजने पर सिर्फ एक ग्रे टिक

जब आप किसी ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजते हैं, तो आपको सिर्फ एक ग्रे टिक दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि मैसेज भेजा गया है, लेकिन उस तक नहीं पहुंचा है। इसको समझ सकते हैं कि इस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक रखा है। जबकि दो ग्रे टिक का मतलब है कि मैसेज डिलीवर हो गया है, इसका मतलब साफ है कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक नहीं किया है। वहीं, अगर दो नीले टिक दिखाई दे तो समझिए मैसेज पढ़ लिया गया है।

इसे भी पढ़ें-Instagram Reels को सीधा WhatsApp Story पर भी लगा सकती हैं आप, यहां जानें स्टेप बाय प्रोसेस

व्हॉट्सऐप कॉल नहीं लगती

Whatsapp tips

अगर आप उस कॉन्टैक्ट को व्हॉट्सऐप कॉल करने की कोशिश करते हैं, तो कॉल कनेक्ट नहीं होगी। इससे आप समझ सकते हैं कि सामने वाले यूजर ने व्हॉट्सऐप पर आपको ब्लॉक कर रखा है।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp Status पर री-पोस्ट करने पर ब्लर हो जा रही है स्टोरी ? जानें सही तरीका

ग्रुप में जोड़ने में दिक्कतें

अगर आप उस कॉन्टैक्ट को किसी व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करते हैं, तो आपको एक संदेश दिखाई देगा कि आप उन्हें जोड़ नहीं सकते हैं। यह ब्लॉकिंग का एक बड़ा संकेत हो सकता है। इस तरह व्हॉट्सऐप सीधे तौर पर यह जानकारी नहीं देता है कि कितने लोगों ने ब्लॉक किया है। आपको व्यक्तिगत कॉन्टैक्ट्स के साथ उपरोक्त संकेतों को देखकर अनुमान लगाना होगा।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp Storage फुल होने का बार-बार आ रहा है नोटिफिकेशन? ऐसे करें इस परेशानी को दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP