आज के समय कई लोग नौकरी के चलते अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं। ऐसा अक्सर होता है कि करियर में आगे बढ़ने के लिए हमें अपनी पढ़ाई को छोड़ने की मजबूरी आ जाती है। लेकिन आपको बता दें कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत कैंडिडेट्स डिस्टेंस लर्निंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया है, तो उसे भी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से स्टडी को जारी रख सकते हैं।
आजकल की डिजिटल दुनिया में कई विश्वविद्यालय ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे आप अपनी पढ़ाई को फिर से शुरू कर सकते हैं, बिना अपनी नौकरी छोड़े। इस लेख में आज हम आपको उन कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय में डिप्लोमा पा सकती हैं।
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Delhi University of Technology)
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वर्किंग और प्रोफेशनल लोगों के लिए ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसमें एआई और इंडस्ट्री से जुड़े कई विषय शामिल हैं। डीडीयू में हर कोर्स के लिए 75 सीटें अलॉट की गई हैं। हालांकि इसके लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होगा। इन डिप्लोमा कोर्स की समय अवधि 6 महीने होगी। इन कोर्स की क्लासेस रविवार को 3 घंटे ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी।
इसमें छात्रों का मूल्यांकन तीन चरणों जिसमें फर्स्ट एग्जाम, लास्ट एग्जाम और असाइनमेंट शामिल हैं। इन परीक्षाओं को पास करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Medical College: चीन और अमेरिका नहीं इस देश में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज, यहां देखें लिस्ट
आईआईटी रुड़की (Indian Institute of Technology -IIT Roorkee)
आईआईटी रुड़की में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के क्षेत्र में ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं। इन कोर्सेस में आपको मशीन लर्निंग, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, और डीप लर्निंग जैसे विषयों की डीप इंफॉर्मेशन मिलती है। इसके साथ ही, IIT का नाम आपकी शिक्षा और करियर को और भी मजबूत बनाता है।
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी ( Sikkim Manipal University)
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के क्षेत्र में ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यहां आप नौकरी करते हुए भी तकनीकी कौशल सीख सकते हैं। विश्वविद्यालय के ऑनलाइन कोर्स का टाइम को आप अपने नॉन-वर्किंग टाइम के हिसाब से शिफ्ट कर सकते हैं।
इग्नू यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University)
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे विषयों में ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। IGNOU के कोर्स का लाभ यह है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं और परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा दे सकते हैं। कोर्स से जुड़ी डिटेल्स और एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में करना है MBBS कोर्स, तो जान लीजिए किस शहर में कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों