WhatsApp may soon allow music sharing video call

WhatsApp Video Call: व्हाट्सएप के नए फीचर में ऐसे जोड़ सकते हैं अपनी पसंदीदा म्यूजिक ऑडियो

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.1.19 अपडेट में कुछ यूजर्स को यह फीचर मिल गया है। अब आप वाट्सएप वीडियो कॉल पर सीधे म्यूजिक शेयर कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 18:27 IST

WhatsApp Video Call Feature: व्हाट्सएप ने एक शानदार नए फीचर का ऐलान किया है, जिससे वीडियो कॉल के दौरान संगीत सुनना और शेयर करना संभव होगा। अब कॉल के दौरान, आप अपने पसंदीदा गानों का मजा अपने दोस्तों के साथ ले सकते हैं। यह एक बेहतरीन तरीका है, अपने कॉल को और ज्यादा मजेदार और इंटरैक्टिव बनाने का। 

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: WhatsApp के इस नए फीचर से अब एप में ही बना पाएंगे नोट्स

व्हाट्सएप मै सेंजिंग ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में होता है। मेटा कंपनी के अंतर्गत आने वाले व्हाट्सएप ऐप में आए दिन नए- नए फीचर अपडेट होते रहते हैं। हाल ही में स्टेटस और प्रोफाइल से जुड़े बदलाव हुए थे। वहीं, Share Music Audio के इस फीचर से आप ऑडियो जोड़ सकते हैं।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.1.19 अपडेट में कुछ यूजर्स को यह फीचर मिल गया है। अब आप वाट्सएप वीडियो कॉल पर सीधे म्यूजिक शेयर कर सकते हैं। इससे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो कॉल के दौरान न केवल बात किया जा सकता है, बल्कि म्यूजिक भी सुन सकते हैं। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन ऑन करके रखना होगा।

आइए देखते हैं कैसे काम करेगा यह नया फीचर:

म्यूजिक प्लेयर का एक्सेस: 

कॉल के दौरान स्क्रीन पर ही आपको एक म्यूजिक प्लेयर का बटन दिखेगा। इस बटन को दबाते ही आप अपने फोन के म्यूजिक लाइब्रेरी तक पहुंच पाएंगे।

WhatsApp coming up with a new feature

गाना चुनने और शेयर करने की सुविधा: 

अपने मनपसंद गीत को चुनने के बाद, आप उसे कॉल पर मौजूद सभी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। अब हर कोई एक साथ वही गाना सुन सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं।

सिंगल कंट्रोल, सिंक्रोनाइज्ड प्लेबैक: 

सभी कॉल प्रतिभागियों के लिए गाने का प्लेबैक सिंक्रोनाइज रहेगा, यानी किसी को पीछे या आगे नहीं रहना पड़ेगा। आप प्ले, पॉज, स्किप जैसे कंट्रोल को भी एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह नया फीचर पार्टी करने, गाना गाने के सेशन आयोजित करने या फिर बस दोस्तों के साथ किसी खास गाने की यादें ताजा करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। व्हाट्सएप में आने वाला यह अपडेट निश्चित तौर पर वीडियो कॉलिंग को और भी मजेदार और यादगार बना देगा।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

WhatsApp coming up with new feature

Share Music Audio के अलावा इन नए फीचर का कर सकते हैं यूज

  1. मल्टी-डिवाइस सपोर्ट: अब आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को 5 अलग-अलग डिवाइसों पर चला सकते हैं। इससे आप अपनी पसंदीदा डिवाइस पर व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं, भले ही आपके पास इंटरनेट न हो।
  2. चैट लॉक: अब आप अपनी चैट को एक पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं। इससे आपके निजी संदेशों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
  3. एडिट मैसेज: अब आप भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर संपादित कर सकते हैं। इससे गलती से भेजे गए मैसेज को ठीक करने में मदद मिलेगी।
  4. वॉइस स्टेटस: अब आप वॉइस नोट्स को वॉइस स्टेटस के तौर पर  अपलोड कर सकते हैं। इससे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ लंबे समय तक बातचीत कर सकते हैं।
  5. कैलेंडर से जुड़े व्हाट्सएप टाइमस्टैम्प: अब व्हाट्सएप टाइमस्टैम्प कैलेंडर के साथ जुड़े होंगे। इससे आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि कोई मैसेज कब भेजा गया था।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।