आखिर क्या है फर्जी स्क्रीनशॉट स्कैम? Ola और Uber की पेमेंट करने से पहले ऐसे चेक कर लें बिल

दिल्ली में Uber ड्राइवर द्वारा फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर दोगुना किराया वसूलने का मामला सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है फर्जी स्क्रीनशॉट स्कैम और राइड बुक करने से पहले जांच कर लेनी चाहिए।

 
kind scam operating in Uber & Ola

अब तक आपने सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बहुत सारे स्कैम्स के बारे में सुना होगा या फिर जानते होंगे कि इन स्कैम्स को कैसे अंजाम दिया जाता है। आपने फिशिंग स्कैम, निवेश करने में स्कैम, तकनीकी सहायता लेने में स्कैम, रोजगार पाने में स्कैम यहां तक की प्यार में होने वाले स्कैम के बारे में जानते होंगे पर क्या आप फर्जी स्क्रीनशॉट स्कैम (Fake Screenshot Scam) के बारे में जानते हैं, जिसके तहत ठगी लोगों को शिकार बना रहे हैं और मनमानी पैसा ले रहे हैं। अगर नहीं, तो आइए जानते हैं उबर और ओला से राइड बुक करने से पहले क्या जांच लेनी चाहिए और बिल सही है या नहीं कैसे जांचें?

दरअसल, दिल्ली में Uber ड्राइवर द्वारा फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर दोगुना किराया वसूलने का मामला सामने आया है। जिसमें, दिल्ली के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि एक Uber ड्राइवर ने IGI हवाई अड्डे से राइड बुक करने के बाद उसके साथ धोखाधड़ी की। इस बात को पीड़ित ने Reddit पर एक पोस्ट में, उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर दोगुना किराया वसूला। वहीं, Uber ने इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है।

New kind of scam operating in Uber & Ola, What is the Ola scam

व्यक्ति ने 24 मार्च को रात 10:30 बजे IGI हवाई अड्डे से Ubergo बुक किया। ऐप में किराया 340 रुपये दिखा रहा था। इसके बाद राइड पूरी होने पर ड्राइवर ने 648 रुपये मांगे। जब व्यक्ति ने बिल पेमेंट स्क्रीन देखने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने एक फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाया। इसके अलावा स्क्रीनशॉट में किराया 648 रुपये दिखाया गया था और बढ़ी हुई राशि के लिए 'एक्स्ट्रा वेटिंग फीस' को जिम्मेदार ठहराया गया था।

फर्जी स्क्रीनशॉट स्कैम क्या है?

फर्जी स्क्रीनशॉट स्कैम एक धोखाधड़ी का तरीका है, जिसमें ओला और उबर जैसी कंपनियों के कैब ड्राइवर आपको डेस्टिनेशन पर ड्रॉप करने के बाद बढ़े हुए बिल के फर्जी स्क्रीनशॉट दिखा कर मनमानी पैसे लेते हैं। ये स्क्रीनशॉट पेमेंट या लेनदेन की जानकारी को दिखाते हैं, जो वास्तव में सच नहीं होता है। इन स्क्रीनशॉट्स में अक्सर किसी वेबसाइट, ऐप या बैंकिंग पोर्टल का नकली लोगो, हेडिंग या जानकारी शामिल होती है। जिससे आपके साथ ठगी किया जा सकता है।

New kind of scam operating  Uber & Ola, What is the Ola scam

इस घोटाले से बचने के लिए, आपको ये बातें ध्यान में रखनी चाहिए:

  • अपनी राइड हमेशा ओटीपी वेरीफाई करने के बाद ही शुरू करें।
  • राइड के दौरान कभी भी बुकिंग पूरी हो गई या रद्द हो गई है, इसकी जांच करें।
  • कैब बुकिंग से पहले, यह तय कर लें कि आपने जो पिकअप लोकेशन डाली है, वह सही है।
  • राइड रिक्वेस्ट करने से पहले, अपनी लोकेशन को डबल चेक कर लें।

इसे भी पढे़ं: Scam Alert: साइबर ठग इस ऐप से उड़ा लेते हैं पैसे, यूज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

इस तरह के घोटाले में, फ्रॉड्स आपको अपनी कैब में बिठा लेते हैं और फिर पैसे के लिए झगड़ा करते हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद शिकायतों के मुताबिक, इस तरह के मामले काफी खतरनाक हो सकते हैं। खासकर महिलाओं के लिए, हैकर्स का ये ग्रुप बड़ी मुसीबत ला सकता है। उबर ऐप के एक्टिविटी सेक्शन पर जाकर, अपना पूरा उबर हिस्ट्री और Uber Eats ऑर्डर सहित जानकारी देखा जा सकता है। साथ ही, हर एक राइड की रसीद भी सहेजी जा सकती हैं।

scam operating in Uber & Ola, What is the Ola scam

Ola और Uber राइड बुक करने से पहले जांचें?

  • राइड बुक करते समय, हमेशा ऐप में दिखाई गई किराए की राशि जांच लें।
  • राइड शुरू करने से पहले, ड्राइवर से किराया राशि की पुष्टि करें।
  • अगर आपको लगता है कि आपसे ज्यादा चार्ज लिया जा रहा है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट करें।

इसे भी पढे़ं: इन 7 ऑनलाइन स्कैम से लोगों को लगी लाखों की चपत, कहीं पार्सल डिलीवरी से हैं परेशान तो कहीं वॉट्सएप से खाली हो रहा अकाउंट

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP