herzindagi
How use AnyDesk without knowing

Scam Alert: साइबर ठग इस ऐप से उड़ा लेते हैं पैसे, यूज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

साइबर ठग की खबरें आप सभी पढ़ते ही होंगे। हाल ही में चौका देने वाली एक खबर सामने आई है, जिसमें एनीडेस्क ऐप के जरिये ठग ने 15 लाख रुपये उड़ा लिया है।
Editorial
Updated:- 2023-12-30, 09:30 IST

साइबर ठग ऐप से पैसे उड़ाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। इनमें से कुछ सबसे आम तरीके हैं, साइबर ठग फर्जी ऐप्लिकेशन बनाते हैं, जो दिखने में असली  होते हैं। जब लोग इन ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो ठग उनके बैंक खाते से पैसे चुरा लेते हैं। साइबर ठग फिशिंग ईमेल और मैसेज भेजते हैं, जो ऐसे दिखते हैं कि वे बैंकों या भरोसेमंद ऑर्गनाइजेशन से भेजे गए हैं। 

how to be safe while using anydesk app

इन ईमेल और मैसेज में अक्सर लिंक होते हैं, जो लोगों को अपने बैंक खाते की जानकारी या अन्य निजी जानकारी मांगते हैं। एक बार जब लोग अपनी जानकारी दर्ज कर देते हैं, तो ठग इसे चुरा लेते हैं और इसका इस्तेमाल पैसे चुराने के लिए करते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन ऐप्स से सेफ रहेंगे आपके फोन में सभी डॉक्यूमेंट्स

क्या है एनीडेस्क ऐप से साइबर ठग होने का मामला

असल में दिल्ली के दक्षिण पश्चिमी जिले के वसंत विहार इलाके में ठगों ने खुद को बीएसईएस राजधानी का बिजली कर्मचारी बताकर एक शख्स के खाते से 15 लाख रुपये उड़ा दिए। जिला साइबर थाना पुलिस 64 वर्षीय अजय मेहरा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

how to safe while using anydesk app

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 18 सितंबर को आरोपियों ने पहले अजय मेहरा को कॉल करके उनके घर में हाल ही में लगाए गए बिजली मीटर का अपग्रेडेशन करवाने को कहा। इसके लिए जालसाजों ने उनके मोबाइल फोन में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाया। इसके बाद, मीटर अपग्रेडेशन के लिए जरूरी बताकर पीड़ित की एनीडेस्क आईडी और अन्य जानकारी ले ली। इस दौरान आरोपियों ने अपनी बातों में उलझाकर उनके खाते की जानकारी के लिए एक लिंक भेजी और पीड़ित से 13 रुपये भी ट्रांसफर करवाए।

अगले दिन बुजुर्ग के खाते से चार किस्तों में पैसे निकाले गए। जालसाजों को सारी जानकारी देने के बाद अगले ही दिन पीड़ित को खाते से लगातार चार बार में करीब 15 लाख रुपये खाते से ट्रांसफर होने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बैंक जाकर मामले की जानकारी मांगी तो पता चला कि उनके खाते से तीन बार में 4,99,900 रुपये दो लाख और तीन लाख की राशि निकाली गई है। इसके बाद, पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

क्या है एनीडेस्क ऐप 

एनीडेस्क एक सॉफ्टवेयर है, जो आपको किसी दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को रिमोट से कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि आप अपने कंप्यूटर से किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर या फोन को देखने के साथ-साथ इसको रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते हैं, जैसे कि वह आपका अपना डिवाइस हो।

how safe while using anydesk app

इसे भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन क्रैश हो उससे पहले ऐसे बनाएं बैकअप प्लान

एनीडेस्क ऐप यूज करने के लिए इन सावधानियों को बरतने की है जरूरत

  • एनीडेस्क ऐप यूज करने के लिए इन सावधानियों को बरतने की है जरूरत
  • किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर एनीडेस्क ऐप फोन में इंस्टॉल न करें। 
  • अपने नौ अंकों की एनीडेस्क वीपीएन आईडी को अंजान लोगों से साझा न करें।
  • अगर किसी को एनीडेस्क आईडी दे दी है, तो फिर सिस्टम एक्सेस रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
  • सभी मोबाइल बैंकिंग ऐप और इंटरनेट बैंकिंग सॉफ्टवेयर को अलग-अलग पिन कोड से लॉक करके रखें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।