क्या लोकसभा इलेक्शन की वजह से स्थगित की जाएंगी NEET, UPSC Pre और ICAI की परिक्षाएं, जानें पूरी डिटेल्स

चुनाव आयोग की तरफ से 18वीं लोकसभा के चुनाव के शेड्यूल की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस कारण से कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 

upsc prelims neet cuet ug icai exam postponed

Exam Date Update: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा इलेक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इलेक्शन की शुरुआत 19 अप्रैल से लेकर 4 जून, 2024 तक सात चरणों में होगी। जैसा कि लोकसभा इलेक्शन का शेड्यूल जारी हो गया है, उस कारण से कुछ परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। आइए जानते हैं, ICAI CA फाइनल और इंटर परीक्षा और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG), UPSC CSE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है या नहीं। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

18वीं लोकसभा चुनाव के शेड्यूल जारी होने के कुछ समय के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 को स्थगित करने की जानकारी दी। ICAI CA फाइनल और इंटर की परीक्षा पहले मई में आयोजित होने वाली थी।, वहीं इस एग्जाम की नई तारीखों को 19 मार्च यानी आज शाम तक ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और icaiexams.icai.org पर जारी किया जाएगा।

CUET UG एग्जाम की तारीख

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट 2024 की तारीख 15 मई से 31 मई के बीच कराया जाना था। इस बीच की दो तारीखों पर लोकसभा इलेक्शन की तारीख क्रैश हो रही है। इस पर यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 26 मार्च, 2024 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल डेट शीट जारी की जाएगी क्योंकि सीयूईटी एग्जाम की दो तारीख 20 और 25 मई लोकसभा इलेक्शन डेट से क्लैश हो रही है।

NEET UG परीक्षा

nta exam date

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट,अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा का आयोजन देशभर में 5 मई, 2024 को किया जाना है। लोकसभा इलेक्शन डेट और एग्जाम डेट के बीच किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है, हालांकि अभी तक ऑफिशियल साइट nta.ac. in पर अभी तक किसी प्रकार के बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीदवार एग्जाम डेट को लेकर ऑफिशियल साइट को बीच-बीच में चेक करते रहे। (केंद्रीय विद्यालय में बनाना चाहती हैं करियर ऐसे करें अप्लाई)

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा

upsc exam date

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी एग्जाम डेट लोकसभा इलेक्शन डेट से क्लैश कर रही है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की परीक्षा स्थगित को लेकर ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जानकारी नहीं शेयर की गई है। (इंडियन बैंक भर्ती)

इसे भी पढ़ें- BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया यहां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP