UPPSC MO Recruitment 2024: मेडिकल की नौकरी में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए गोल्डन चांस है। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के लिए 2532 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें गायनकोलॉजिस्ट के लिए 385 पद, एनेस्थेटिस्ट के लिए 460 पद, पीडियाट्रिशियन के लिए 440 पद, रेडियोलॉजिस्ट के लिए 70 पद, पैथोलॉजिस्ट के लिए 21 पद, जनरल सर्जन के लिए 338 पद, जनरल फिजिशियन के लिए 316 पद के अलावा न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन जैसे कई पद भी शामिल हैं।
यूपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 12 अप्रैल तक भर सकते हैं। इसी के साथ आइए एप्लिकेशन से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है। इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल की उम्र सीमा तय की गई है। बता दें, आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।
यूपीपीएससी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन(OTR) करना होगा। OTR नंबर प्राप्त करने के बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया यहां
इन पदों पर आवेदन करने के लिए वर्ग के अनुसार उम्मीदवारों की फीस लगेगी। वहीं, इसके साथ ऑनलाइन प्रोसेस फी के तौर पर हर वर्ग को 25 रुपए एक्स्ट्रा देना होगा। इसके मुताबिक, अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 80 रुपए और एक्स्ट्रा 25 रुपए यानी कुल 105 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को आवेदन शुल्क 40 रुपए के साथ 25 रुपए यानी 65 रुपए देना होगा। वहीं, भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क 40 रुपए के साथ 25 रुपए यानी कुल 65 रुपए लगेंगे।(अंतरराष्ट्रीय संगठन में इंटर्नशिप करने का ये है सुनहरा मौका)
इसे भी पढ़ें- CTET July 2024: केंद्रीय विद्यालय में बनना चाहती हैं टीचर, जानें क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Jagran, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।