IMF Internship Program 2024: अंतरराष्ट्रीय संगठन में इंटर्नशिप करने का ये है सुनहरा मौका

इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट, वीडियो या ग्राफिक डिजाइन के किसी एक क्षेत्र में माहिर होना चाहिए। 

get an IMF internship

IMF Internship Program 2024: इंटर्नशिप एक ऐसा मौका होता है, जो आपको एक्सपीरियंस, स्किल्स और नॉलेज हासिल करने में मदद करता है। यह आपको अपनी पसंद के क्षेत्र में काम करने का भी मौका देता है और आपको भविष्य में अपने के करियर के लिए तैयार करता है। इसलिए, अगर आप अंतरराष्ट्रीयसंगठन के साथ इंटर्नशिप करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए IMF Fund Internship Program बेहतर साबित हो सकता है।

असल में आईएमएफ के कॉरपोरेट सेवा और सुविधाएं विभाग (सीएसएफ) में क्रिएटिव सॉल्यूशन और भाषा सेवाओं में विशेषज्ञता (Expertise in Language Services) रखने वाले छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप प्रोग्राम का मकसद छात्रों को एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में कार्य करने का अवसर प्रदान करना है।

IMF Fund Internship Program

इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि तीन महीने निर्धारित की गई है। इंटर्नशिप की अवधि के दौरान उम्मीदवारों को संबंधित सेक्शन हेड की देख-रेख में अलग-अलग प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर काम करना होगा। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट, वीडियो या ग्राफिक डिजाइन के किसी एक क्षेत्र में कुशल होना चाहिए।

उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा लिखने और बोलने पर अच्छी पकड़ हो। इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों को उनकी क्वालिफिकेशन, एक्सपर्ट, एकेडमिक परफॉरमेंस और इंटरेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटIMF Internship Program 2024 पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इंटर्नशिप प्रोग्राम की जानकारी

अवधि 3 महीने, क्रिएटिव सॉल्यूशन के लिए इंटर्नशिप की समय सीमा 2024 में सितंबर से नवंबर तक है। भाषा सेवाओं के लिए इंटर्नशिप की समय सीमा 2024 मई से जुलाई तक है।

इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है चयन प्रक्रिया

अपना आवेदन जमा करने के बाद, आपको सिस्टम जनरेटेड एक्नॉलेजमेंट प्राप्त होगी। केवल उन्हीं उम्मीदवारों से ही अगले स्टेप के लिए कॉन्टैक्ट किया जाएगा। अधूरा आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे।

IMF Fund Internship Programs

इसे भी पढ़े: इंटर्नशिप कर हजारों रुपये कमा सकते हैं स्टूडेंट्स, पढ़ें डिटेल्स

इंटर्नशिप से मिलने वाले फायदे

  • आपको इंटर्नशिप में वेतन दिया जाएगा, जो आपके अनुभव और योग्यता के आधार पर होगा।
  • आपको अपने देश या स्टडी सेंटर से वाशिंगटन डीसी तक राउंड ट्रिप इकोनॉमी क्लास की हवाई यात्रा प्रदान की जाएगी।
  • अगर आप गैर-अमेरिकी उम्मीदवार हैं, तो आपको इमर्जेंसी वीजा पाने में सहायता प्रदान की जा सकती है।
  • आपको इमरजेंसी मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज प्रदान किया जाएगा।
  • आपको वाशिंगटन मेट्रो एरिया में रूम ढूंढने में मदद करने के लिए जानकारी प्रदान की जाएगी।

अगर आप बेहतर वेतन और लाभ पाना चाहते हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं और प्रोफेशनल्स के बीच नेटवर्क बनाना चाहते हैं, तो यह इंटर्नशिप आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पत्रकारिता में बनाना चाहती हैं करियर, तो जान लें अप्लाई करने का तरीका

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP