UKPSC PCS के लिए 129 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और महिलाओं के लिए कितनी हैं सीट्स

UKPSC Recruitment 2025 Eligibility Criteria: UKPSC PCS अधिसूचना 2025 के अनुसार, ग्रुप ए और बी के 123 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। इन पदों पर अभ्यर्थी यूकेपीएससी पीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ukpsc pcs vacancy 2025

UKPSC Recruitment 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड संयुक्त राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 123 रिक्तियों की भर्ती की घोषणा की गई है। UKPSC PCS अधिसूचना 2025 द्वारा निकाले गए पदों पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन विंडो 7 मई 2025 को ओपन कर दिया गया था। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको भर्ती परीक्षा से संबंधित विवरण, आयु सीमा मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

UKPSC Recruitment 2025 के लिए जरूरी योग्यता

UKPSC Recruitment 2025

भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उप शिक्षा अधिकारी / स्टाफ अधिकारी / विधि अधिकारी के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री और परिवीक्षा अधिकारी के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है।

UKPSC Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा और आवेदन शुल्क

जारी की गई भर्ती के लिए 21 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड के ST/SC/OBC, दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। UKPSC PCS पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है। बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करने और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 मई 2025 है। जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार को 172 रुपये वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 82 रुपये और पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट वाले कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को 22 रुपये जमा करना होगा।

कितनी सीट महिलाओं के लिए रिजर्व?

UKPSC Recruitment 2025 Details

सहायक निदेशक/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी/ कृषि रक्षा अधिकारी/केन्द्र प्रभारी (कृषि सेवा समूह-ख, कृषि विकास शाखा)(कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग) में महिलाओं के लिए 2 पद अनारक्षित और समूह-ख, कृषि
खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी/प्रधानाचार्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह ’ख’(खाद्य प्रसंस्करण शाखा) उत्तराखण्ड महिला के लिए 01 अनारक्षित है।

UKPSC Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें?

UKPSC PCS भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई, 2025 को शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। UKPSC PCS के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट UKPSC 2025 लिंक ढूंढें।
  • नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी डिटेल्स भरें।
  • शैक्षिक और पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करें।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रखें।

इसे भी पढ़ें-BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार सब-इंस्पेक्टर पुलिस परीक्षा की तारीख जारी, जानें कुल कितने पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP