बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सब-इंस्पेक्टर निषेध के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार पुलिस SI निषेध भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 27 मार्च 2025 को बंद की गई थी। बता दें कि BPSSC ने बिहार पुलिस SI निषेध परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। वे उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वह लास्ट करेक्शन पर जरूर ध्यान दें। बता दें कि परीक्षा के लिए हॉल टिकट 3 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार BPSSC की वेबसाइट www.bpssc.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो इस लेख में जानिए परीक्षा टाइमिंग से लेकर कितने पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती इससे जुड़ी सभी जानकारी।
उम्मीदवार बिहार पुलिस एसआई निषेध भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक बिहार पुलिस एसआई निषेध अधिसूचना 2025 के माध्यम से 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती अभियान बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा आयोजित किया गया है।
इसे भी पढ़ें- UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट को मिलती है सैलरी? कितनी होती है शुरुआती तनख्वाह
बिहार पुलिस मद्य निषेध अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 मई 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 2 घंटे यानी 8.30 बजे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है।
बिहार पुलिस बल में लिंग अनुपात बनाए रखने के लिए महिला उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। इस भर्ती के तहत बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर मद्यनिषेध रिक्ति पदों पर 40 वर्ष तक की महिलाओं का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के तहत निकाले गए 28 पदों में से 9 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी।
बिहार चयन प्रक्रिया के पहले दो चरणों में प्रारंभिक लिखित परीक्षा और फिर मुख्य लिखित परीक्षा शामिल है। जो लोग लिखित परीक्षा पास करेंगे उन कैंडिडेट्स को तीसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और फिर DV और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा।
इसे भी पढ़ें- Career Options: 12वीं के बाद कैसे मिलती है नेवी में नौकरी? योग्यता से लेकर आयुसीमा तक जान लें सबकुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।