herzindagi
image

बिहार ने स्टाफ नर्स के 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें योग्यता से लेकर आवेदन शुल्क तक की पूरी जानकारी

BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: BTSC स्टाफ नर्स के करीब 11389 पदों पर आवेदन को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है
Editorial
Updated:- 2025-04-28, 14:12 IST

BTSC Staff Nurse Recruitment Qualification 2025:बिहार तकनीकी सेवा आयोग, BTSC ने स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत लगभग 11,389 पदों पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 मई, 2025 कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों की रजिस्ट्रेशन विंडो 25 अप्रैल को ओपन कर दी गई थी। बता दें कि अनरिजर्व्ड कैटेगरी में 784 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए, 2853 पद स्केच्यूल्ड कास्ट (SC) के लिए, 121 पद स्केच्यूल्ड ट्राइब (ST) के लिए,3117 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए, 933 पद पिछड़ा वर्ग के लिए और 447 पद पिछड़ा वर्ग की महिला कैंडिडेटों के लिए रिजर्व किए गए हैं।

अगर आप भी इन पदों का आवेदन करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है कि स्टाफ नर्स आवेदन के लिए योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी डिटेल्स के बारे में

पात्रता मापदंड

BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 Details

पद हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित अवधि का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए तथा इससे संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक होगा।

अभ्यर्थी की आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा एससी/एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष से कम होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- आर्मी स्कूल में निकली टीचर सहित तमाम पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर पीजीटी कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट को 600 रुपये देना अनिवार्य है अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) 150 रुपये है। वहीं आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थी (बिहार राज्य की स्थायी निवासी) 150 रुपये देने होंगे। इसके अलावा राज्य के बाहर के अभ्यर्थी, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों, चाहे वे पुरुष हों या महिला 600 रुपये देना होगा।

वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में केवल 150 रुपए का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से जमा किया जाएगा तथा रसीद की एक प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रखी जाएगी।

कैसे करें BTSC स्टाफ नर्स के लिए आवेदन?

BTSC Staff Nurse Recruitment

  • बीटीएससी स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन करने के लिए bstc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट पर स्टाफ नर्स वेकैंसी से जुड़े ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • इसके बाद लॉगिन करें और जानकारी भरकर स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट लें।

इसे भी पढ़ें- BHU Vacancy 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में इस पद पर निकली 100 से ज्यादा भर्ती, फ्री में आवेदन कर सकती हैं महिलाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।