Junior Hindi Translator Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है। एसएससी की ओर से हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसेलटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है। तो चलिए, इस भर्ती के लिए योग्यता मानदंड के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, इसके लिए आरक्षित वर्गो को ऊपरी आयुसीमा में सरकारी नियमों के अनुसार कुछ छूट दी जाएगी। आपको बता दें, उम्र 1 जनवरी 2024 के आधार पर होना जरूरी है।
ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के दौरान आपको निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला वर्ग, एससी/एसटी और पीएच अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: GATE 2025 के लिए अगस्त में शुरू किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पेपर पैटर्न
एसएससी की इस भर्ती के लिए आप अगर पात्रता रखते हैं, तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके होम पेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: UGC NET June 2024: यूजीसी नेट के री-एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए किस दिन होगी कौन सी परीक्षा
इसे भी पढ़ें: Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस ने जेल वार्डर व मेट्रन पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।