herzindagi
ssc jht exam  date

SSC Recruitment 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन और जानें योग्यता

SSC JHT Recruitment 2024: एसएससी की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-07, 21:39 IST

Junior Hindi Translator Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है। एसएससी की ओर से हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसेलटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी  तारीख 25 अगस्त है। तो चलिए, इस भर्ती के लिए योग्यता मानदंड के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए उम्र सीमा (Junior Hindi Translator Recruitment 2024 Eligibility & Age Limitations)

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, इसके लिए आरक्षित वर्गो को ऊपरी आयुसीमा में सरकारी नियमों के अनुसार कुछ छूट दी जाएगी। आपको बता दें, उम्र 1 जनवरी 2024 के आधार पर होना जरूरी है।

Junior Hindi Translator Recruitment

आवेदन शुल्क (Junior Hindi Translator Recruitment 2024 Application Fees)

ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के दौरान आपको निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला वर्ग, एससी/एसटी और पीएच अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: GATE 2025 के लिए अगस्त में शुरू किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पेपर पैटर्न

कैसे करें आवेदन? (Junior Hindi Translator Recruitment 2024 Application Process)

hindi translator sarkari bharti

एसएससी की इस भर्ती के लिए आप अगर पात्रता रखते हैं, तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके होम पेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: UGC NET June 2024: यूजीसी नेट के री-एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

फॉर्म भरने से संबंधित आवश्य तारीख (Junior Hindi Translator Recruitment 2024 Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 2 अगस्त 2024 से
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 25 अगस्त 2024, रात 11 बजे तक
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 26 अगस्त 2024, रात 11 बजे तक
  • आवेदन सुधार की अंतिम तारीख: 4 सितंबर से 5 सितंबर 2024 तक
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा: अक्टूबर-नवंबर, 2024

इसे भी पढ़ें: Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस ने जेल वार्डर व मेट्रन पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।