UGC NET June 2024: यूजीसी नेट के री-एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

NTA की ओर से UGC NET June के संशोधित कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए निर्धारित परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इस बार 21 अगस्त से 4 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

ugc net  schedule

UGC NET June 2024 सत्र के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नेट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एजेंसी द्वारा 2 अगस्त को ही कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विषयों के लिए निर्धारित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर तक किया जाएगा। परीक्षा विभिन्न तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक परीक्षा 3-3 घटे की होगी। इसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

यूजीसी नेट की किस दिन होगी कौन सी परीक्षा? (NET 2024 Exam Schedule In Hindi)

NET  Exam Schedule In Hindi

यूजीसी नेट के विभिन्न वषयों की परीक्षा 21 अगस्त से शुरु हो रही है। पहले दिन पहली पाली में इंग्लिश, जैपेनिज, परफॉर्मिंग आर्ट, इलेक्ट्रॉनिक साइंस की परीक्षा ली जाएगी। इसी दिन दूसरी पाली में इंग्लिश, डोगरी, स्पेनिश, रशियन, पर्सियन, हिंदू स्टडिज और कंपरेटिव स्टडी ऑफ रीलिजन का एग्जाम लिया जाएगा।

जबकि आखिरी दिन यानी 4 अगस्त को प्रथम पाली में पोलिटिकल साइंस और कंपरेटिव लिटरेचर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी दिन दूसरी पाली में पोलिटिकल साइंस और योगा विषयों पर एग्जाम होगा। परीक्षा की पूरी लिस्ट आप UGC NET जून 2024 एग्जाम शेड्यूल पर क्लिक करके देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-यूजीसी नेट जून सेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए इस बार क्यों पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम

एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी जारी (NET 2024 Exam City Intimation Slip Details)

ugc net

यूजीसी नेट जून 2024 सत्र के लिए परीक्षा की तिथियों की घोषणा के साथ ही ‘एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप’ जारी किए जाने की तिथि की जानकारी साझा की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर को जानने के लिए एग्जाम की तारीख से 10 दिन पहले सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 21 अगस्त को होनी है, उनकी स्लिप 11 अगस्त को आ जाएगी। उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी स्लिप पहले इसलिए जारी की जाती है, ताकि वे समय रहते अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान बना सकें। NTA ने एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की है।

इसे भी पढ़ें-UGC NET 2024: अब 4 साल के स्नातक डिग्री वाले भी नेट परीक्षा देकर सीधा ले सकते हैं PhD में प्रवेश, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP