Sonu Sood ने शुरू की फ्री आईएएस कोचिंग, ऐसे करें अप्लाई

सोनू सूद ने हाल ही में मुफ्त आईएएस कोचिंग देने की घोषणा की है। जानिए आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।    

free upsc coaching

कुछ स्टार्स लोगों की मदद के लिए हमेशा हाथ आगेबढ़ाते हैं। सोनू सूद का नाम भी ऐसे ही स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। कोविड के दौरान भी उन्होंने ढेर सारे जरूरतमंदों की मदद की थी।

इन दिनों सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में है। कारण है यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में कोचिंग देना। आइए जानते इस फ्री कोचिंग के लिए आप कैसे आवेदन दे सकते हैं।

सोनू सूद ने खुद की घोषणा

सोनू सूद ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि वह फ्री कोचिंग शुरू करने वाले हैं। उन्होंने लिखा - "चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 की शुरुआत। आईएएस बनने की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग।"

संभवम: मुफ्त आईएएस कोचिंग

सोनू सूद ने पिछले साल आईएएस छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसकी सफलता को देखते हुए फ्री कोचिंग सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कोचिंग सोनू सूद के चैरिटी फाउंडेशन 'डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन' के सहयोग से इसी साल शुरू की जाएगी।

कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस

सोनू सूद कोचिंग की सुविधा मुफ्त देंगे लेकिन आवेदन देने के लिए आपको 50 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। यह कोचिंग ऑनलाइन दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःजानें IAS अधिकारियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं

कैसे करें आवेदन

  • संभवम: मुफ्त आईएएस कोचिंग का आवेदन देने के लिए आपको Soodcharityfoundation.org पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको 'टर्म एंड कंडीशन' पर क्लिक करके कोचिंग से जुड़ी सारी जानकारी पढ़नी है।
  • फिर आप 'अप्लाई नाओ' पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके आगे गूगल फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
  • इस फॉर्म को आप अपनी सुविधा के हिसाब से हिंदी या इंग्लिश में भर सकते हैं।
  • जरूरतमंद लोगों को कोचिंग के लिए प्रेफरेंस दी जाएगी।

कैसे होगा विद्यार्थियों का चयन

इस मुफ्त सुविधा के लिए ढेर सारे विद्यार्थी आवेदन देंगे। आवेदन देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों को चयन होगा। इस कोचिंग के वक्त आपसे जितने भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे उनकी जांच की जाएगी।

कौन देगा कोचिंग

Soodcharityfoundation.org वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कोचिंग में चयनित विद्यार्थियों को देश के बेस्ट इंस्टीट्यूट से पढ़ने का मौका मिलेगा।

भारत में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो आर्थिक स्थिति की वजह से परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी नहीं कर पाते हैं। सोनू सूद की मुफ्त में कोचिंग देने की पहल ऐसे सभी बच्चों के लिए एक उम्मीद की किरण है।

Law कोचिंग भी दे रहे हैं सोनू सूद

सोनू सूद ना सिर्फ आईएएस बनने की बल्किवकील बनने की भी मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं। इसके बारे में आप अधिक जानकारी लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Sonu Sood/Instagram


Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP