Ghibli-style एआई पोट्रेट का ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक, चारों तरफ घिबली स्टाइल फोटोज वायरल हो रही हैं। Ghibli-style फोटोज के ट्रेंड में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स और नेता भी शामिल हो गए हैं। लेकिन, चारों तरफ इतनी घिबली इमेज देखकर अब बोरियत होने लगी है। ऐसे में हम यहां आपके लिए घिबली इमेज के ट्रेंड के बीच ऐसे यूनिक Portraits के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सोशल मीडिया फीड को हटकर दिखाने में मदद कर सकते हैं।
कमाल की बात यह है कि Ghibli-style फोटोज की तरह अलग-अलग स्टाइल की फोटोज भी ChatGPT और Grok पर फ्री में बनाई जा सकती है। आइए, यहां जानते हैं ChatGPT और Grok से और किन-किन स्टाइल की फोटोज आसानी और फ्री में तैयार की जा सकती हैं, जो आपकी सोशल मीडिया फीड को हटकर दिखाने में मदद कर सकती है।
लीगो स्टाइल में कैरेक्टर को ब्लॉक्स के साथ तैयार किया जाता है। आसान भाषा में कहें तो कैरेक्टर को किसी खिलौने की तरह दिखाया जाता है। इस स्टाइल पर कई फिल्में और कार्टून्स बन चुके हैं। लीगो स्टाइल की फोटोज ChatGPT, Grok या जेमिनी पर फ्री में बनाई जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्री में फोटोज ही नहीं, इन ऐप्स की मदद से बनाएं Ghibli-style एनिमेटेड वीडियो...जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
साउथपार्क स्टाइल में कैरेक्टर को एक फ्लैट, कटआउट में बदल दिया जाता है। इस स्टाइल में सिंपल शेप्स, मोटी आउटलाइन और फेशियल एक्सप्रेशन्स देखने को मिलते हैं। आखिरी में जब इमेज बनकर तैयार होती है तो वह कार्टूनिश और व्यंग्यात्मक लगती है।
कॉमिकबुक स्टाइल फोटोज में मोटी आउटलाइन, ड्रैमेटिक यानी नाटकीय फोटो और डार्ड कलर का कंट्रास्ट जोड़ा जाता है। यह तस्वीरें ऐसे लगती हैं, जैसे किसी फेमस कॉमिकबुक से कोई कैरेक्टर बाहर निकल आया है।
घिबिल स्टाइल की तरह ही पिक्सर स्टाइल फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं। इन फोटोज में बड़ी और एक्सप्रेसिव आंखें होती हैं। साथ ही सॉफ्ट लाइट और स्मूथ टेक्सचर के साथ बारीक डिटेलिंग की जाती है। ज्यादातर डिज्नी के कार्टून्स और एनिमेटेड फिल्मों में इसी स्टाइल का इस्तेमाल किया जाता है।
इस कार्टून और टीवी सीरीज के बारे में आपने कई बार सुना होगा। लेकिन, क्या अपनी तस्वीरों को इस स्टाइल में इमेजिन किया है। Simpsons स्टाइल में आपकी तस्वीरों को येलो स्किन टोन में बदल देता है जिसमें बड़ी स्माइल और फेशियल एक्सप्रेशन्स पर फोकस किया जाता है।
अगर आपको वाटर कलर से बनी तस्वीरें पसंद हैं तो इस स्टाइल में अपनी फोटो बदल सकते हैं। वाटरकलर स्टाइल फोटो में हल्के और सॉफ्ट कलर का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्टाइल नेचर और इमोशन्स को एक्सप्रेस करने के लिए बेहतर हो सकता है।
किसी शख्स का स्कैच बनाने में घंटों ही नहीं, दिनों का समय लगता था। लेकिन, अब AI की मदद से स्कैच फोटो सेकेंड्स में तैयार की जा सकती हैं। यह स्टाइल आपकी फोटोज को एस्थेटिक लुक देने में मदद कर सकता है।
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें कम एलिमेंट्स के साथ तस्वीर पसंद आती है, तो इस स्टाइल में AI की मदद से फोटो क्रिएट कर सकते हैं। मिनिमलिस्टिक स्टाइल की फोटोज देखने में काफी सिंपल होती हैं और इसमें ज्यादा कलर्स नहीं होते हैं।
ChatGPT और Grok से आप एनिमे स्टाइल, मांगा स्टाइल, वेबटून स्टाइल, पिक्सल आर्ट, लाइन आर्ट, ऑयल पेंटिंग, क्यूबिज्म, पॉप आर्ट, साई-फाई, डिजिटल पेंटिंग, फैंटेसी आर्ट समेत कई स्टाइल में फोटोज बनवा सकते हैं। यह सभी फोटोज बनाने के लिए आपको बस सही प्रॉम्पट का इस्तेमाल करना होगा।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: ChatGPT, Grok and Gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।