How To Make Free Ghibli Style Video: फ्री में फोटोज ही नहीं, इन ऐप्स की मदद से बनाएं Ghibli-style एनिमेटेड वीडियो...जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Ghibli Style के फोटोज ही नहीं, वीडियो भी क्रिएट करना बहुत आसान है। आइए, यहां जानते हैं कौन-से ऐप्स फ्री में एनिमेटेड वीडियो बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। 
chatgpt ghibli art generator ai free prompt

अगर आप Studio Ghibli का जादुई और दिल छू लेने वाला एनिमेशन स्टाइल पसंद आया है और आप चाहते हैं कि आपकी फोटोज और वीडियो उसी स्टाइल में दिखें तो यह बहुत आसान है। आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल टूल्स की मदद से आप बिना किसी महंगे सॉफ्टवेयर या प्रोफेशनल स्किल्स के Ghibli-style एनिमेटेड वीडियो बना सकते हैं।

Studio Ghibli अपने खूबसूरत बैकग्राउंड हाथ से बने कैरेक्टर डिजाइन और एनिमेशन के शानदार आर्ट के लिए जाना जाता है। पहले इस तरह के एनिमेशन बनाने के लिए महीनों का समय और प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स की जरूरत होती थी। लेकिन, हाल ही में AI चैटबॉट ChatGPT ने अपना नया फीचर लॉन्च किया है जिससे सेकेंड्स में Studio Ghibli-style की इमेज बनाई जा सकती है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चारों तरफ Ghibli स्टाइल की फोटोज वायरल हो रही हैं। ऐसे में अगर आप कुछ हटकर करना चाहते हैं, तो यहां हम Ghibli-style वीडियो क्रिएट करने का तरीका लेकर आए हैं। जी हां, साथ ही हम यहां ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप फ्री में एनिमेटेड वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

फ्री में Ghibli-style AI वीडियो कैसे बनाएं? (How to create Ghibli-style AI Video for free?)

how to create ghibli style ai video

OpenAI का वीडियो क्रिएटर Sora हाई क्वालिटी वीडियो बनाता है, लेकिन इसका ChatGPT Plus के यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ChatGPT Plus के सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 20 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में कई लोगों ने ChatGPT के अलावा AI वीडियो जनरेट करने के लिए अलग-अलग ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स खोज लिए हैं। लेकिन, यहां पहले जान लेते हैं कि Ghibli-style वीडियो चैटजीपीटी पर किस तरह से बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Chat GPT ने अपने नए फीचर से इंटरनेट पर काटा बवाल, जानें फ्री में कैसे बना सकते हैं Ghibli Studio फोटोज

ChatGPT से Ghibli-style वीडियो कैसे बनाएं? (Steps to create Ghibli-style AI video using ChatGPT)

Ghibli-style AI वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले ChatGPT खोलें। लेकिन, ध्यान रहे कि आपका चैटजीपीटी इमेज जनरेशन और पायथन कोडिंग को सपोर्ट करता हो।

इसके बाद चैटजीपीटी के टेकस्ट बार में डिटेल्स प्रॉम्पट लिखें। आप वीडियो बनाने के लिए ChatGPT से सीक्वेंस में Ghibli-style इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं। यहां उदाहरण के तौर पर आपको एक प्रॉप्ट के बारे में बता रहे हैं।

"Create 10 images in Studio Ghibli style frame by frame, animate a character dancing on road. After all images are complete, use python to stitch them together and save result as 5 FPS MP4 video"

जब वीडियो जनरेट हो जाए तो उसे डाउनलोड करें। अब आप अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हालांकि, Open AI पर फ्री में हाई रिजोल्यूशन AI इमेज बनाने की लिमिट है, ऐसे में यह पूरी वीडियो की जगह शॉर्ट क्लिप्स और GIF फॉर्मेट एनिमेशन बना सकता है।

अपनी तस्वीर से कैसे बनाएं Ghibli-style वीडियो? (How to create Ghibli Style Video from your Photo?)

Ghibli style video kaise banayein

अगर आप ChatGPT के प्रीमियम यूजर हैं, तो SORA का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी फोटोज के साथ वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Kling AI पर जाएं और अपने क्रिएटिव स्टूडियो से वीडियो जनरेशन सिलेक्ट करें। अब अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करें और चैट जीपीटी से बनाई Ghibli-style इमेज को अपलोड करें। अब जिस तरह का आपको वीडियो चाहिए उसके लिए प्रॉम्प्ट लिखें। इसके बाद आपकी वीडियो तैयार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है Ghibli Image के लिए अपलोड हुई फोटो आखिर जा कहां रही है? ये ट्रेंड चुरा सकता है आपकी रातों की नींद

ChatGPT के अलावा इन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स से भी बना सकते हैं एनिमेटेड वीडियो (Which Animation software can create animated videos?)

Ghibli-style वीडियो बनाने के लिए आपको चैटजीपीटी के अलावा अच्छे एनिमेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। अगर आप Ghibli-style वीडियो बनाना चाहते हैं तो Adobe After Effects, Blender (यह फ्री, ओपन सोर्स 3D सॉफ्टवेयर है), Procreate Dreams (iPad यूजर्स के लिए), RunwayML और CapCut का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके एनिमेटेड वीडियोज बना रहे हैं तो पहले एक छोटी-सी स्टोरी तैयार करें। जैसे, एक लड़की सड़क पर डांस कर रही है या बागीचे में फूल तोड़ रही है।

फिर फ्रेम सिलेक्ट करें। Ghibli-style वीडियो के लिए 24 FPS का स्टैंडर्ड फ्रेम चुनें। 10 सेकेंड का वीडियो बनाने के लिए 240 फ्रेम्स चाहिए होंगे।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi.Com and ChatGPT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ChatGPT पर Ghibli-style फोटो कैसे बनाएं?

    सबसे पहले ChatGPT खोलें, फिर + के साइन पर क्लिक करके इमेज अपलोड करें। टेक्सट बॉक्स में लिखें Ghiblify this। इसके बाद आपकी फोटो एनीमे में बदल जाएगी।