कुछ साल पहले एक गाना आया था कि ये फुगली फुगली क्या है..ये फुगली फुगली...। लेकिन, इस समय तो हर कोई बस यही पूछ रहा है कि ये गिबली गिबली क्या है। जी हां, सोशल मीडिया पर Ghibli Image Trend बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़ा भी एक्टिव हैं, तो बेशक आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर चुके होंगे। Chat GPT ने इस नए ट्रेंड का क्रेज पिछले कुछ दिनों में यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है और हर कोई अपनी तस्वीरों को Ghibli Image बनाने में लगा है। सोशल मीडिया पर आपको सेलिब्रिटीज की वेडिंग से लेकर मूवीज के आइकॉनिक सीन्स तक, सभी का Ghibli वर्जन देखने को मिल जाएगा। लेकिन, क्या आपको पता है कि Chat GPT का यह ट्रेंड अब Chat GPT पर ही भारी पड़ गया है। कई यूजर्स फोटोज नहीं बना पा रहे हैं और Open AI के CEO को यूजर्स के लिए एक खास मैसेज शेयर करना पड़ा है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
Ghibli Image क्यों Chat GPT पर पड़ गई है भारी?
can yall please chill on generating images this is insane our team needs sleep
— Sam Altman (@sama) March 30, 2025
Ghibli Image बनाने का बुखार इन दिनों सभी के सिर पर चढ़ा है और ज्यादातर लोग अपनी तस्वीरों का Ghibli वर्जन बना चुके हैं। सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसी वीडियोज भी मिल जाएंगी, जो Ghibli इमेज फ्री में बनाने के अलग-अलग तरीके यूजर्स को बता रही हैं। Chat GPT का यह नया फीचर इस कदर ट्रेंड हुआ कि Chat GPT का सर्वर ही डाउन हो गया। कल काफी देर तक स्टूडियो गिबली इमेज जनरेटर के ज्यादा यूज के चलते, चैटजीपीटी का सर्वर डाउन रहा। चैटजीपीटी पर अचानक से ट्रैफिक बढ़ जाने के कारण ऐसा हुआ और काफी यूजर्स अपनी तस्वीर नहीं बना पाए। फीचर की डिमांड बढ़ने और सर्वर के डाउन होने के बाद, OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने X पर पोस्ट किया, "प्लीज इमेज बनाने में थोड़ा ब्रेक लें..यह काफी क्रेजी हो रहा है... हमारी टीम को नींद चाहिए।"
अब फ्री वर्जन में आप दिन में 3 इमेज ही कर पाएंगे जेनरेट
View this post on Instagram
ChatGPT के फ्री वर्जन में आप Ghibli Image को आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए, कुछ एप्स भी मौजूद हैं। हालांकि, चैटजीपीटी को 'Convert my image into ghibli art studio' का प्रॉम्प्ट देकर आप अपनी इमेज को आसानी से Ghibli स्टाइल इमेज में बदल पाएंगे। लेकिन, अब फ्री वर्जन में यूजर्स 3 ही इमेज बना पाएंगे। बताया यह भी जा रहा है कि पेड वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर भी फिलहाल कुछ रिस्ट्रिक्शन लग सकती है, क्योंकि सर्वर पर काफी दबाव पड़ रहा है। लगातार इमेज बनाने में भी आपको मुश्किल हो सकती है। अगर आप चैटजीपीटी पर एक इमेज बनाने के बाद दूसरी फोटो को Ghibli Image में कन्वर्ट करने की रिक्वेस्ट करते हैं, तो आपको कुछ देर वेट करने का मैसेज देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-Chatgpt से नहीं बन रही Ghibli Style image? बिल्कुल फ्री Grok की मदद से ऐसे क्रिएट करें फोटो, मिनटों में हो जाएगा कामक्या आपने Ghibli Image ट्रेंड को ट्राई किया, हमें जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Chat GPT, Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों