Chatgpt से नहीं बन रही Ghibli Style image? बिल्कुल फ्री Grok की मदद से ऐसे क्रिएट करें फोटो, मिनटों में हो जाएगा काम

अगर आप Ghibli Style की इमेज बनाना चाहते हैं और ChatGPT से नहीं बना पा रहे हैं, तो Grok AI की मदद से आप आसानी से फ्री में ऐसी तस्वीरें बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि मिनटों में Ghibli स्टाइल इमेज कैसे क्रिएट कर सकते हैं।
how to create ghibli style image

Ghibli स्टाइल की खूबसूरत और जादुई इमेज बनाने में अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप Grok AI की मदद से भी बिल्कुल फ्री में अपनी पसंदीदा Ghibli-style तस्वीरें मिनटों में बना सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Grok AI एक शक्तिशाली एआई-जनरेटेड इमेज टूल है, जो आपकी कल्पना को खूबसूरत एनिमेटेड पेंटिंग में बदल सकता है। Grok AI हर तरह की फोटो को आसानी से और बिल्कुल फ्री में आपको Ghibli-style इमेज बनाकर दे सकता है। तो चलिए इस लेख में हम आपको Grok AI का उपयोग करके Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के बारे में बताते हैं, जिससे आप बिना किसी डिजाइनिंग स्किल के भी अपने सपनों की एनिमेटेड दुनिया बना सकते हैं।

Grok AI से Ghibli Style इमेज कैसे बनाएं?(How To Creat Ghibli Style Image For Free)

ghibli style image kaise banaye

  • सबसे पहले Grok AI वेबसाइट या ऐप ओपन करें। ध्यान रहे यह Grok 3 मॉडल होना चाहिए।
  • इसके बाद, बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद पेपर इमेज आइकन पर आपको अपनी पसंदीदा फोटो को क्लिक करके अपलोड करना होगा।
  • इमेज जनरेट करने के लिए आपको एक टेक्स्ट प्रॉम्ट लिखना होगा। जैसे- A magical Ghibli-style village with floating lanterns and a peaceful river लिखें।
  • फिर, Generate बटन दबाएं और कुछ सेकंड इंतजार करें।
  • बस, आपके सामने इमेज जनरेट हो जाएगी।
  • पसंद आने पर इमेज को सेव कर लें और इसका उपयोग करें।
  • अगर आपको यह इमेज पसंद नहीं आती है, तो आप Grok पर इमेज को री-जनरेट कर सकते हैं।

Grok AI के फायदे

AI generated Ghibli iamge

  • फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं
  • मिनटों में हाई-क्वालिटी Ghibli स्टाइल इमेज
  • आसान यूजर इंटरफेस

इसे भी पढ़ें-ChatGPT, Gemini या किसी और AI टूल का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी टाइप ना करें ये 5 सवाल, झेलना पड़ेगा नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP