चैट जीपीटी की मदद से भी कमाए जा सकते हैं पैसे, जानें यहां

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते चलन के साथ ही लोग चैट जीपीटी का इस्तेमाल बहुत अधिक करने लगे हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो चैट जीपीटी की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।  

easy ways to earn money with chat gpt

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत तेजी से बढ़ रहा है और अब आम आदमी भी इसका इस्तेमाल करने लगा है। चैट जीपीटी भी ऐसा ही एआई बेस्ट चैट बॉक्स है, जिसकी मदद से कई समस्याओं का हल आसानी से निकाला जा सकता है। चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद अब डिजिटली चीजें काफी बदल गई हैं।

अमूमन लोग ऐसा मानने लगे हैं कि चैट जीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ने के बाद अब लोगों के काम व नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है। कुछ कंपनियों ने यकीनन कॉस्ट कटिंग भी की है। लेकिन वो कहते हैं ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। एआई के साथ भी ऐसा ही है। जहां एक ओर इसके कारण कुछ लोगों के काम पर नेगेटिव असर पड़ा है, वहीं दूसरी ओर चैट जीपीटी आपको अच्छी खासी कमाई करने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। अगर आप चैट जीपीटी को सही तरह से इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके काफी सारे काम आसान हो जाएंगे। इतना ही नहीं, आप कई फील्ड में अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

बनें कंटेंट क्रिएटर

Is it legal to use ChatGPT to write a book

आप चैटजीपीटी की मदद से कंटेंट क्रिएट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप किसी कंपनी में नौकरी ही करें। अगर आप चाहें तो बतौर फ्रीलांसिंग भी खुद की अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। आप कई अलग-अलग कंपनियों के लिए हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया कैप्शन, आर्टिकल्स यहां तक कि मार्केटिंग मैटीरियल भी अवेलेबल करवा सकते हैं। जब आप चैटजीपीटी से इंर्फोमेशन लेकर उसे अपने शब्दों में लिखते हैं तो इससे आप यूनिक कंटेंट क्रिएट कर पाते हैं और आसानी से अतिरिक्त पैसा कमा लेते हैं।

दें कंटेंट ट्रांसलेशन सर्विसेज

How can I earn money from ChatGPT

आज के समय में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो अपने डॉक्यूमेंट्स को कई अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट करवाना चाहती हैं, ताकि उनकी पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो। आप इस काम के लिए भी चैटजीपीटी की मदद ले सेते हैं। चैटजीपीटी की मल्टीलिंग्वल कैपेबिलिटी की मदद से आप कई अलग-अलग भाषाओं में आसानी से काम कर सकते हैं। आप लोगों से संपर्क करें, जो अपने मैटीरियल या वेबसाइट के लिए ट्रांसलेशन सर्विसेज चाहते हैं। आप इस सुविधा का उपयोग किताबों, नॉवल, व्हाइटपेप या डॉक्यूमेंअ आदि को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :Career Option: AI में बनाना चाहती हैं करियर, नोट कर लें सारी डिटेल्स

बनाएं वीडियो

आपको शायद पता ना हो, लेकिन चैटजीपीटी वीडियोज बनाने में भी आपकी काफी मदद कर सकता है। आज के समय में यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को स्थापित करने के लिए वीडियोज व शॉर्ट्स बनाने का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में आप चैटजीपीटी की मदद से वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हैं। आप इसकी मदद से वॉयस ओवर या फिर इमेज बेस्ड वीडियोज भी बना सकते हैं। इन वीडियोज की मदद से आप ऑनलाइन की दुनिया में अपनी इमेज बिल्डअप कर सकते हैं या फिर इन वीडियोज की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :इंस्टाग्राम होने वाला है अपडेट, अब AI की मदद से कर सकेंगे मैसेज

बनाएं पीपीटी

एजुकेशन और कॉरपोरेट की दुनिया में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन यानी पीपीटी को काफी महत्व दिया जाता है। अगर आप चाहें तो चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके कुछ ही सेकंड्स में बेहद इफेक्टिव पीपीटी तैयार कर सकते हैं। चैटजीपीटी आपको प्रत्येक स्लाइड के लिए टेक्स्ट तैयार करने में मदद करता है, जिसे पीपीटी में वीबीए कोड चलाकर पीपीटी के रूप में जनरेट किया जा सकता है। इस तरह आप अपने काम को कम समय में और बेहतर तरीके से कर पाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP