ChatGPT Kya Hai: इन दिनों चारों तरफ चैटजीपीटी के बारे में बातें हो रही हैं। हर कोई समझना चाहता है कि आखिर यह है क्या। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो जान लें कि यह एक तरह का सर्च इंजन है। सर्च इंजन तो गूगल भी है। फिर चैटजीपीटी गूगल से कैसे अलग है? इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है? इस तरह के और अन्य सवालों के जवाब के लिए पढ़े पूरा आर्टिकल।
चैटजीपीटी यानि चैट जेनरेटिस प्री-ट्रेएंड ट्रांसफॉर्मर। जिस तरह आप गूगल पर कुछ भी लिखते हैं और आपके सामने जवाब आते हैं। उसी तरह चैटजीपीटी पर सवाल करने पर आपको वो लिखकर जवाब देता है। बता दें कि चैटजीपीटी को नवंबर 2022 में ओपनओआई (OpenAI) द्वारा लोंच किया गया था।
इसे भी पढ़ेंःUPI करते वक्त बहुत काम आएंगे ये हैक्स
चैटजीपीटी आपके लिए कंप्यूटर कोड जनरेट करता है। इसके साथ-साथ सवालों के जवाब, कथाओं को पूरा, अधूरे मुहावरे को सही करने, गिनती करने, नॉन-फिक्शन और फिक्शन कंटेंट लिखना औ अनुवाद करना जैसे कार्य करता है। (अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट)
OpenAI द्वारा विकसित ChatGPT को एक एप्लिकेशन को मनुष्यों की तरह बातचीत करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। कविता लिखने से लेकर किसी और समस्या के जवाब के लिए आप चैटजीपीटी की मदद ले सकते हैं।
मैंने चैटजीपीटी ओपन करके लिखा, "अपने पिता को दुपहिया वाहन खरीदने के लिए कैसे मनाऊं?"
इसे भी पढ़ेंः अपने फोन में किस तरह से करें पेटीएम केवाईसी,जानें पूरा तरीका
तो ये थी चैटजीपीटी से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा इस विषय के बारे में कोई और प्रश्न पूछना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।