herzindagi
what is chat gpt details

ChatGPT क्या है? जानें फुल फॉर्म और इस्तेमाल करने का तरीका

इन दिनों ChatGPT की चारों तरफ चर्चा हो रही है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में सब कुछ बताने वाले हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-31, 15:22 IST

ChatGPT Kya Hai: इन दिनों चारों तरफ चैटजीपीटी के बारे में बातें हो रही हैं। हर कोई समझना चाहता है कि आखिर यह है क्या। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो जान लें कि यह एक तरह का सर्च इंजन है। सर्च इंजन तो गूगल भी है। फिर चैटजीपीटी गूगल से कैसे अलग है? इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है? इस तरह के और अन्य सवालों के जवाब के लिए पढ़े पूरा आर्टिकल।

चैटजीपीटी क्या है (What is ChatGPT)

chaptgpt

चैटजीपीटी यानि चैट जेनरेटिस प्री-ट्रेएंड ट्रांसफॉर्मर। जिस तरह आप गूगल पर कुछ भी लिखते हैं और आपके सामने जवाब आते हैं। उसी तरह चैटजीपीटी पर सवाल करने पर आपको वो लिखकर जवाब देता है। बता दें कि चैटजीपीटी को नवंबर 2022 में ओपनओआई (OpenAI) द्वारा लोंच किया गया था।

इसे भी पढ़ेंःUPI करते वक्त बहुत काम आएंगे ये हैक्स

क्या करता है चैटजीपीटी (What ChatGPT DO)

चैटजीपीटी आपके लिए कंप्यूटर कोड जनरेट करता है। इसके साथ-साथ सवालों के जवाब, कथाओं को पूरा, अधूरे मुहावरे को सही करने, गिनती करने, नॉन-फिक्शन और फिक्शन कंटेंट लिखना औ अनुवाद करना जैसे कार्य करता है। (अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट)

क्यों बनाया गया है चैटजीपीटी (Why ChatGPT is Made)

why chatgpt is made

OpenAI द्वारा विकसित ChatGPT को एक एप्लिकेशन को मनुष्यों की तरह बातचीत करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। कविता लिखने से लेकर किसी और समस्या के जवाब के लिए आप चैटजीपीटी की मदद ले सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल (How to Use ChatGPT)

use chatgpt

  • गूगल पर ChatGPT सर्च करें।
  • इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प आएंगे।
  • साइनअप या लागिन किसी पर भी क्लिक करके जानकारी डालें।
  • अब आपके सामने कुछ जानकारी आएगी जिसे आप पढ़ें और डन करें।
  • अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा जिसमें आप अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
  • चैटजीपीटी आपको खुद लिखकर उत्तर बताएगा।

उदाहरण से समझें

मैंने चैटजीपीटी ओपन करके लिखा, "अपने पिता को दुपहिया वाहन खरीदने के लिए कैसे मनाऊं?"

जवाब मिलाः

  • व्यावहारिक लाभों पर प्रकाश डालें, जैसे बढ़ी हुई गतिशीलता और कामों को चलाने या आने-जाने की सुविधा।
  • कम ईंधन खर्च और रखरखाव लागत सहित कार चलाने की तुलना में लागत बचत पर चर्चा करें।
  • व्यक्तिगत सुरक्षा के महत्व पर जोर दें और समझाएं कि कैसे एक दोपहिया वाहन खतरनाक यातायात स्थितियों में तेजी से बचाव प्रदान कर सकता है।
  • अपनी जिम्मेदारी और परिपक्वता के बारे में बात करें और हेलमेट पहनने जैसी सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानी बरतने का आश्वासन दें।
  • अपनी वित्तीय स्थिरता दिखाएं और वाहन की लागत में योगदान करने की पेशकश करें।
  • सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए उसके मानकों को पूरा करने वाले विश्वसनीय और किफायती मॉडल के बारे में जानकारी प्रदान करें।
  • उनकी चिंताओं को सुनें और उन्हें अपनी चर्चा में संबोधित करें।

इसे भी पढ़ेंः अपने फोन में किस तरह से करें पेटीएम केवाईसी,जानें पूरा तरीका

तो ये थी चैटजीपीटी से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा इस विषय के बारे में कोई और प्रश्न पूछना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।