Artificial Intelligence: आज के समय तकनीकी क्षेत्र में हो रहे विकास को महसूस किया जा सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण चैट जी पी टी और ए आई जैसी टेक्नोलॉजी है। ए आई एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मशीनों को इंसानों की तरह सोचने, समझने और काम करने की क्षमता प्रदान करता है। एआई का इस्तेमाल कर मशीन आने वाली सिचुवेशन का सामना कर सकती हैं। आने वाले कुछ समय में ए आई हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनने वाला है। स्मार्टफोन, कारें, घर, अस्पताल और बड़े-बड़े ऑफिस भी आधारित होंगे। एआई सिस्टम ह्यूमन लैग्वेंज को समझ सकेंगे और हमारी जरूरतों के अनुसार काम करेंगे।
एआई न सिर्फ कंप्यूटर विज्ञान और टेक्नोलॉजी के फील्ड में बदलाव लाने वाला बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। आने वाले समय में ए आई स्पेशलिस्ट और डेवलपरों की बहुत डिमांड होने वाली है। ऐसे में अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो ए आई एक बेहतरीन ऑप्शन है। चलिए जानते हैं कि आप इस फील्ड से जुड़े कौन-कौन से कोर्स कर सकती हैं।
मशीन लर्निंग
इसे भी पढ़ें-DSSSB MTS 2024: महिला एवं बाल विकास सहित कुल 567 मल्टी टास्किंग स्टाफ की निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
मशीन लर्निंग इंजीनियर एल्गोरिदम और मॉडल्स डिजाइन करते हैं जो एआई सिस्टमों को सीखने की क्षमता प्रदान करने में हेल्प करते हैं। इसके लिए आपको गणित, एमएल और डीएल की अच्छी समझ होनी जरूरी है। इसके अलावा अगर आपको लैंग्वेज प्रोग्रामिंग आती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग
नेचुरल प्रोसेसिंग इंजीनियर भाषा को समझने और उससे संबंधित कार्यों को करने में मदद करते हैं जैसे कि वॉयस रिकग्निशन और ट्रांसलेशन करना आदि। इसके लिए आपको अलग-अलग लैग्वेंज का आना बेहद जरूरी है।
रोबोटिक्स इंजीनियर
अगर आप इस फील्ड में अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहती हैं तो रोबोटिक्स इंजीनियरिंग कोर्स बेस्ट साबित हो सकता है। रोबोटिक्स इंजीनियर ए आई को फिजिकल रोबोटिक्स के साथ इंटीग्रेट करने में हेल्प करते हैं। इन इंजीनियर्स का काम रोबोट को क्रिएट करना होता है। इसके लिए आपको कैड और कैम की समझ होनी जरूरी है। (फीमेल हेल्थ वर्कर)
डीप लर्निंग इंजीनियर
डीप लर्निंग इंजीनियर्स एआई के मॉडल्स तैयार करते हैं। ए आई मॉडल्स को तैयार करने के साथ-साथ उन्हें ट्रेंड करना और सुधारने में हेल्प करते हैं ताकि वे आसानी से चीजों को समझ सकें।
इसे भी पढ़ें- अपनी फाइनेंशियल हेल्थ को करना है इंप्रूव, तो इन चार रूल्स को ना करें इग्नोर
कहां से कर सकती हैं यह कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने के लिए आप आईआईटी कॉलेज चुन सकती हैं। ये कॉलेज इन कोर्स को ऑफर भी करते हैं। इसमें आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली, मुंबई, मद्रास, रूड़की आदि कॉलेज शामिल है। ए आई हाई पैकेज सैलरी वाला फील्ड है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिग्री प्रोफेशनल पर्सन की शुरुआती सैलरी 50 से 60 हजार से लेकर 1 लाख के करीब होती है। इसके अलावा यह आपकी स्किल पर भी निर्भर करता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों