फीमेल हेल्थ वर्कर पदों के लिए निकली भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी और ऐसे करें अप्लाई

UKMSSB Health Worker Recruitment 2024: उत्तराखंड सरकार द्वारा फीमेल हेल्थ वर्कर पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 4 मार्च 2024 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

UKMSSB Health Worker Recruitment  application form

UKMSSB Health Worker Recruitment 2024: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 10 वीं पास महिलाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। बता दें, ये वैकेंसी फीमेल हेल्थ वर्कर के विभिन्न पदों के लिए आई है। 42 वर्ष तक के कैंडिडेट आवेदन इसके लिए कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी और 4 मार्च तक आप ये फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म अप्लाई करने के लिए योग्यता क्या होगी, सिलेक्शन किस आधार पर किया जाएगा, आदि सभी जानकारी के लिए पढ़ें ये पूरी आर्टिकल।

क्या है योग्यता?

how to apply uttarakhand health worker recruitment  form

आवेदन करने वाले कैंडिडेट 10 वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा, उनके पास बेसिक हेल्थ वर्कर (महिला) प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए, जिसमें कम से कम 6 महीने का प्रसव प्रशिक्षण होना अनिवार्य है। वहीं, अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होना जरूरी है। हालांकि, कुछ आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क है। वहीं, एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां दिए गए नोटिस को टैप कर पढ़ सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई?

Eligibility of UKMSSB health worker recruitment

फीमेल हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाना होगा। यहां आपको होम पेज पर दिए गए स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिखेगा। यहां क्लिक करके आपको फॉर्म भरने में मदद मिलेगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

आवेदकों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के अनुसार किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कोर्स में प्राप्त अंक के आधार पर ज्यादा नंबर लाने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर, दो अभ्यर्थी के समान अंक हुए तो उनमें से आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी का नाम ऊपर रखा जाएगा। यदि आयु में भी एक समान हुए थे अंग्रेजी वर्णमाला में नाम के अनुसार चयन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इस साल स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के लिए इन टिप्स की मदद लेकर हासिल किए अच्छे मार्क्स

क्या रहेगी सैलरी?

UKMSSB health worker recruitment full details in hindi

नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयनित अभ्यर्थियों को 5200-20200, ग्रेड पे-2000 (लेवल-3, पे मैट्रिक्स 21700-69100) के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की ओर से जारी डिटेल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।(भारत में रिसर्च करने का मौका दे रही हैं ये स्कॉलरशिप)

इसे भी पढ़ें- अब मिनटों में होगा विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा, बस इन 5 बातों को जान लें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP