HZ Educate: अमूमन ज्यादातर स्टूडेंट्स का ख्वाब होता है कि वे विदेश में पढ़ाई कर सकें। इससे उनके करियर में ग्रोथ पाने के लिए काफी सहुलियत मिलती है। विदेश में शिक्षा हासिल करने के अलावा भारत में रिसर्च करने के लिए कई स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इन स्कॉलरशिप के तहत, छात्रों को रिसर्च करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अगर आप भारत के अलावा विदेश में पढ़ाई करने का सोच रहे हैं, तो आज HZ Educate के इस खास सीरीज में हम आपको स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बताएंगे।
1. नरोत्तम शेखसरिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम
किसके लिए है ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम नरोत्तम शेखसरिया फाउंडेशन की तरफ से पेश किया जा रहा है। यह एक योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति पहल है, जो उन मेधावी भारतीय छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जो भारत समेत दुनियाभर के शीर्ष संस्थानों से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
फाउंडेशन का उद्देश्य, स्नातकोत्तर के लिए अपनी छात्रवृत्ति के माध्यम से, मेधावी छात्रों को भारत और विदेशों में प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातकोत्तर अध्ययन करने में सक्षम बनाना है।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए योग्यता
भारत या विदेश में किसी शीर्ष रैंकिंग संस्थान में मास्टर्स डिग्री में प्रवेश की योजना बना रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और 31 जनवरी, 2024 तक उसकी आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे या रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे छात्र भी आवेदन के पात्र माने जाएंगे।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम में क्या मिलेगा लाभ
चयनित छात्रों को ब्याज मुक्त एजुकेशन लॉन और मेंटरशिप गाइडेंस मिलेगी। आवेदन की अंतिम तारीख 14 मार्च, 2024 है। अधिक जानकारी के लिए आप नरोत्तम शेखसरिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम के आधिकारिक वेबसाइट https://pg.nsfoundation.co.in/ पर क्लिक कर सकते हैं।
2. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम - ग्रेट स्कॉलरशिप्स
किसके लिए है ग्रेट स्कॉलरशिप्स
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम ब्रिटिश काउंसिल और ग्रेट ब्रिटेन कैंपेन के साथ नॉटिंघम यूनिवर्सिटी यूके की एक संयुक्त पहल है। जो उम्मीदवार नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के इच्छुक हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत, मैक्सिको, तुर्की और वियतनाम के विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र माने जाएंगे।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम की ग्रेट स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
आवेदक के पास सितंबर 2024 में नॉटिंघम यूनिवर्सिटी यूके कैंपस में फुल टाइम मास्टर्स कोर्स (मास्टर ऑफ रिसर्च को छोड़कर) करने का ऑफर होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ब्रिटिश काउंसिल की ग्रेट स्कॉलर प्रोफाइल हेतु योग्य होना चाहिए।
ग्रेट स्कॉलरशिप्स से क्या मिलेगा लाभ: चयनित उम्मीदवार को एक साल की पढ़ाई के लिए कम से कम £10,000 (10.57 लाख रुपए) की वित्तीय सहायता मिलेगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई, 2024 है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में जानने के लिए वेबसाइट https://study-uk.britishcouncil.org/scholarships-funding/great-scholarships/university-nottingham पर क्लिक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्रांस में करनी है पढ़ाई तो इन 3 स्कॉलरशिप में कर सकते हैं अप्लाई
छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) खास तौर पर आर्थिक कमजोर और मेधावी विद्यार्थियों की वित्तीय चिंताओं को कम करती है। शिक्षा, खासकर उच्च शिक्षा, महंगी हो सकती है और कई परिवारों के लिए वहन करना मुश्किल हो सकता है। छात्रवृत्ति इस बोझ को कम कर सकती है, जिससे छात्र अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और पैसे कमाने के लिए नौकरी करने की जल्दबाजी नहीं होती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों