चेक रिपब्लिक में स्टूडेंट्स को मिल सकती है स्कॉलरशिप, हर महीने 48 हजार रुपये लेकर पढ़ने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई

International Scholarship: चेक रिपब्लिक ने हाल ही में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है। इसके लिए 15 फरवरी 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आवेदन करने की प्रोसेस।

best scholarship for indian students pg courses

International Scholarship: मध्य यूरोप के एक देश चेक रिपब्लिक ने इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है। इसका मुख्य उद्देश्य चेक रिपब्लिक की यूनिवर्सिटीज में हायर स्टडी के लिए इंडियन स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करना है। जानकारी के लिए बता दें कि ये स्कॉलरशिप ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी स्कॉलर्स के लिए है और इसे 15 फरवरी 2024 तक ही आप आवेदन कर सकते हैं। चेक रिपब्लिक की खास बात ये भी है कि यहां की पब्लिक यूनिवर्सिटीज में देश की चेक भाषा की पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस नहीं लगती है। तो चलिए जानते हैं इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों को कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी और क्या अप्लाई करने की प्रोसेस?

चेक रिपब्लिक की स्कॉलरशिप में क्या हैं शामिल?

Which country is best for full free scholarship
  • चेक रिपब्लिक के किसी भी पब्लिक इंस्टीट्यूशन में रिसर्च या स्टडी के लिए 10 महीने तक स्टे फ्री होंगे।
  • ग्रेजुएशन के छात्रों को हर महीने लगभग 44,336 रुपये दिए जाएंगे।
  • पीजी स्टूडेंट्स को लगभग 48,065 रुपये हर महीने मिलेंगे।
  • छात्रों को रहने के लिए रियायती दर पर डोरमेट्री के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की रेट भी किफायती होगी।
  • यहा जाने के लिए कोई वीजा शुल्क नहीं लगेगा।(जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च)

कैसे करें अप्लाई? (How to apply for study in Czech Republic)

best Scholarship for women study

  • चेक रिपब्लिक की स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए सबसे पहले doc.application form student 2024 (DOCX, 64 KB) से फॉर्म में डाउनलोड करें।
  • इसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट्स को आप दूतावास, चेक रिपब्लिक, 50-एम, नीति मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, 110 021 पते पर भेज दें।
  • किसी तरह की दिक्कत हो तो आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं।
  • स्कॉलरशिप के लिए आप Ministry of Education, Youth and Sports of the Czech Republic (MEYS) की वेबसाइट को विजीट कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

International scholarship for undergraduates

चेक यूनिवर्सिटी या डिपार्टमेंट से इनविटेशन लेटर, एकेडमिक करिकुलम वाइटी, पीएचडी स्कॉलर के लिए पब्लिकेशन की लिस्ट, स्टडी या रिसर्च का डिटेल प्लान, एकेडमिक सुपरवाइजर या एम्प्लायर से दो लेटर्स ऑफ रेकमेंडेशन, डिप्लोमा या यूनिवर्सिटी डिग्री की फोटो कॉपी, पासपोर्ट की कॉपी, आदि सभी डॉक्यूमेंट्स का इंग्लिया या चेक भाषा में सर्टिफाइड ट्रांसक्रिप्शन(फ्री में पढ़ाई) आपके पास होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में आपका बच्चा नहीं कर पा रहा पढ़ाई? तो आजमाएं ये सीक्रेट टिप्स, पढ़ाई में लगा रहेगा मन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP