आज के समय में अधिकतर लोग बतौर फ्रीलांसर काम करना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हें नौ से पांच की जॉब नहीं करनी पड़ती है। साथ ही साथ, वे एक ही समय में कई कंपनियों के लिए काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। एक फ्रीलासंर की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। वे अपनी मेहनत और समय के आधार पर पैसा कमाते हैं।
यही कारण है कि एक फ्रीलासंर कई प्रोजेक्ट्स को एक साथ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। इतना ही नहीं, वे हर बार किसी नई कंपनी या प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। जिसके लिए उन्हें रिस्क भी उठाना पड़ता है। अगर मेहनत करने के बाद भी आपको पैसे नहीं मिलते हैं तो ऐसे में आपको बाद में बहुत अधिक दुख होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो आप किसी भी फ्रीलांस प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट करते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें-
देखें प्रोजेक्ट वर्क
आपको कई तरह के फ्रीलांस वर्क मिल सकते हैं। ऐसे में जब भी आप किसी प्रोजेक्ट के लिए हां कहें तो यह अवश्य देखें कि क्या वह प्रोजेक्ट आपकी स्किल्स के अनुसार ही है और आप बिना किसी परेशानी के उसे पूरा कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अच्छे पैसों के चक्कर में प्रोजेक्ट एक्सेप्ट तो कर लेते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते हैं। जिससे आपकी प्रोफेशनल इमेज डैमेज होती है।
इसे भी पढ़ें:पहले प्रयास में क्लियर करना चाहते हैं UPSC, फॉलो करें सृष्टि जयंत देशमुख के सीक्रेट टिप्स
चेक करें प्राइस
कभी भी फ्रीलांस प्रोजेक्ट एक्सेप्ट करते समय आपको उसके प्राइस को भी जरूर चेक करना चाहिए। अगर आपको किसी प्रोजेक्ट के लिए बहुत कम या बहुत अधिक पैसे मिल रहे हैं तो ऐसे में आपको प्रोजेक्ट एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए। जब आप बहुत कम पैसे लेते हैं तो इससे आप खुद ही अपना शोषण करवा रहे होते हैं। वहीं दूसरी ओर अगर कोई कंपनी आपको मार्केट स्टैंटर्ड से कहीं अधिक पैसे ऑफर कर रही है तो इस बात की काफी हद तक संभावना है कि प्रोजेक्ट कंप्लीट करने के बाद आपको पैसे मिले ही नहीं।(मार्केटिंग फील्ड में करियर बनाने के टिप्स)
समय का रखें ध्यान
फ्रीलांस प्रोजेक्ट एक्सेप्ट करते समय आपको समय का भी खास ख्याल रखना चाहिए। मसलन, जो प्रोजेक्ट आपको दिया जा रहा है, उसकी डेडलाइन क्या है। आप उस डेडलाइन तक उसे बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं या नहीं। इसके अलावा, अगर आपके पास पहले से ही कुछ प्रोजेक्ट्स हैं और आपने पहले ही वर्क कमिटमेंट किया हुआ है तो उसे भी जरूर देखें। कभी भी नए प्रोजेक्ट एक्सेप्ट करने के चक्कर अपने वर्क कमिटमेंट्स के साथ किसी तरह का खिलवाड़ ना करें।
कंपनी रेप्युटेशन
आज के समय में ऑनलाइन फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन इनमें से बहुत सारे प्रोजेक्ट्स फेक भी होते हैं। इसलिए, किसी भी प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट करने से पहले एक बार उस कंपनी की जानकारी ऑनलाइन जरूर चेक कर लें। कंपनी वर्क मोड और उनका रिव्यू जरूर देखें। इससे आपको काफी हद तक इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि आप जिस कंपनी के लिए काम करने वाले हैं, वहां आपके पैसे फसेंगे तो नहीं।(लॉ स्टूडेंट के लिए पांच बेहतरीन फेलोशिप)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों