Top 5 Fellowships for Law students: लॉ की पढ़ाई करना और लोगों के लिए थोड़ा कठिन साबित हो सकती है। फेलोशिप से आप तरह तरह के अनुभव हासिल कर सकते हैं। अक्सर लॉ के स्टूडेंट अपने करियर और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए कई तरह के अवसरों की तलाश करते हैं। इन अवसरों में से एक है फेलोशिप भी बेहतर विकल्प हो सकता है।
फेलोशिप एक ऐसी योजना होती है, जिसमें कैंडिडेट को किसी संगठन या संस्थान द्वारा वित्तीय सहायता के साथ साथ कौशल के क्षेत्र में अनुभव दी जाती है। भारत में लॉ के स्टूडेंट के लिए कई तरह की फेलोशिप उपलब्ध हैं। इनमें कुछ बेहतरीन फेलोशिप:
पीआरएस विधायी शोध फेलोशिप (PRS Legislative Research Fellowship):
- देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और नीति निर्माण को समझने का बेहतरीन अवसर देता है।
- विधानसभा, सांसद या सचिवालय के साथ जुड़कर शोध परियोजनाओं में काम करने का मौका मिलता है।
- इस फेलोशिप में मासिक स्टाइपेंड के साथ फेलो को आकर्षक वित्तीय सहायता दी जाती है।
- आप इस https://prsindia.org/lamp लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: HZ Educate: फेलोशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनकर आप उठा सकते हैं लाभ, जानें कैसे
विधि केंद्र फॉर लीगल पॉलिसी द्वारा संविधान फेलोशिप (Samvidhan Fellowship by Vidhi Center for Legal Policy):
- सार्वजनिक कानून के कई क्षेत्रों जैसे चुनाव कानून, न्याय प्रणाली सुधार और मानवाधिकार में काम करने का मौका मिलता है।
- देश के सार्वजनिक कानून यानी थिंक टैंक के साथ जुड़कर अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है।
- इसमें फेलो को मासिक स्टाइपेंड और विदेशी शोध यात्रा के लिए अलग से अनुदान के साथ वित्तीय सहायता दी जाती है।
- आप इस https://vidhilegalpolicy.in/ लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

एसबीआई युवा फेलोशिप (SBI Youth Fellowship):
- बैंकिंग, वित्त, सामाजिक, शिक्षा और कॉर्पोरेट कानून जैसे क्षेत्रों में शोध तैयार करने का अवसर मिलता है।
- भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिल सकता है।
- प्रतिष्ठित फैलोशिप के साथ ही डेवलपमेंट प्रोफेशनल प्रोग्राम में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है।
- आप इस https://youthforindia.org/ लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन फेलोशिप (Azim Premji Foundation Fellowship):
- सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षाऔर संस्थागत सुधार जैसे क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है।
- देश के प्रमुख गैर-लाभकारी संगठनों के साथ जुड़कर विकास परियोजनाओं में काम करने का अवसर पा सकते हैं।
- मासिक स्टाइपेंड और डेवलपमेंट प्रोफेशनल प्रोग्राम में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है।
- आप इस https://azimpremjifoundation.org/ लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
राम जेठमलानी फेलोशिप (Ram Jethmalani Fellowship):
- मानवाधिकार कानून, पर्यावरण कानून और संवैधानिक कानून जैसे क्षेत्रों में शोध करने का अवसर मिलता है।
- प्रख्यात वकील और सांसद राम जेठमलानी द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़ने का मौका मिलता है।
- प्रोजेक्ट आधारित फेलोशिप, समय अवधि प्रोजेक्ट के मुताबिक निर्धारित होती है।
इसे भी पढ़ें: स्टार्टअप के लिए महिलाओं को ऐसे मिल सकता है स्पार्क फेलोशिप
इनके अलावा भी कई और भी फेलोशिप उपलब्ध हैं। लॉ के स्टूडेंट को अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार फेलोशिप का चयन करना चाहिए।
लॉ के स्टूडेंट फेलोशिप के लिए कैसे आवेदन करें?
फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आपको फेलोशिप के पात्रता को पूरा करना होगा। इन में शैक्षणिक योग्यता, एलएलबी की डिग्री, ग्रेजुएशन, काम का अनुभव शामिल हो सकते हैं। फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आमतौर पर एप्लीकेशन फॉर्म, रेज्यूमे और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जमा करना होगा। फेलोशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आमतौर पर साल के सेशन से पहले होती है। इसलिए, आपको समय पर आवेदन करना चाहिए।
फेलोशिप के लाभ
- फेलोशिप लॉ के स्टूडेंट को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलती है।
- कानूनी क्षेत्र में अनुभव लेने के अवसर मिलते हैं। इससे उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
- लॉ के स्टूडेंट को कानूनी क्षेत्र के कई लोगों से जुड़ने का मौका देती है। इससे उन्हें अपने नेटवर्क को बढ़ाने आसानी हो सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों