मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत सरकार दे रही है बेटियों के लिए 50 हजार रुपये, जानें कैसे करें अप्लाई

भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए समय-समय पर योजनाएं चलाई जाती हैं। मुख्यमंत्री राजश्री योजना भी देश की बेटियों के लिए ही है। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़े सारे डिटेल्स। 

 
mukhyamantri rajshri yojana details

भारत की अलग-अलग राज्य सरकार बेटियों की सहायता और विकास के मकसद से योजनाएं चलाती हैं। कुछ समय पहले हम लाडली बहना योजना से जुड़ी जानकारी आपके लिए लेकर आए थे। इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में बताएंगे। इस योजना के सरकार बेटियों को 50 हजार रुपये तक की रकम दे रही है। इस आर्टिकल में जानें आप कैसे इय योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

mukhyamantri rajshree yojana

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के मूल निवासी, बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत 6 किस्तों में बेटियों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना कब-कब मिलेंगे पैसे

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लड़कियों के जन्म के दौरान 2,500, एक वर्ष की आयु में 2,500, पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4,000, कक्षा 6 में प्रवेश के बाद 5,000, 10वीं कक्षा में प्रवेश पर 11,000 और 12वीं पास करने के बाद 25,000 रुपये की रकम दी जाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

mukhyamantri rajshri yojana in hindi

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन वहीं लोग कर सकते हैं, जो राज्यथान के मूल निवासी हैं। आवेदन के लिए आपको सरकारी अस्पताल में जाना होगा। आप चाहें तो जिला परिषद और ग्राम पंचायत में भी जा सकते हैं।
  • यहां से आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन पत्र आसानी से मिल जाएगा। आवेदन पत्र में आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। ध्यान रखें कि आप किसी भी तरह की गलत जानकारी ना दें। ऐसा करने से आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है। आवेदन करते वक्त आपसे जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे। सभी दस्तावेज आपको आवेदन फॉर्म के साथ लगाने होंगे।

फॉर्म सबमिट करने के कुछ दिन बाद नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना में शामिल हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP