स्पार्क फेलोशिप भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया की उन महिला संस्थापकों के लिए उपलब्ध है, जो हाल ही में लॉन्च किए गए स्टार्टअप एआई, डीपटेक, Saas, फिनटेक, क्लाइमेट टेक, कंज्यूमर टेक, Web3, हेल्थटेक में बड़े पैमाने से होने वाली समस्याओं को हल करने में मदद करता हैं। ऐसी महिला संस्थापक स्पार्क फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: मिलिए भारत की इन 3 सफल Women Entrepreneur से और जानिए कैसा रहा इनका सफर
Peak XV Partners यानी (Sequoia Capital India और SEA) यह एक ग्रोथ इनवेस्टिंग फर्म और वेंचर कैपिटल है जो पूरे भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और उसके बाहर इंवेस्ट करती है। स्पार्क फेलोशिप ऑफर करने वाली संस्था का नाम, Peak XV यानी पीक फिफ्टीन माउंट एवरेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है।
पिछले 17 सालों से इस क्षेत्र में संचालन करने में, Peak XV 13 फंडों में 9 बिलियन डॉलर से अधिक की पूंजी का मैनेजमेंट करने और 400 से अधिक कंपनियों में निवेश करने के लिए तैयार हुआ है, जिनमें से 40 कंपनियों ने 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसे राजस्व से हासिल किए गए हैं। स्पार्क फेलोशिप की टीम बैंगलोर, मुंबई, दिल्ली, सिंगापुर और दुबई में काम करती है और जो 14 देशों तक फैली हुई है।
सिकोइया कैपिटल का मकसद संस्थापकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है ताकि उन्हें उनकी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में मदद मिल सके। सिकोइया कैपिटल अपने महिला संस्थापकों के साथ मिलकर काम करना है ताकि उनके मिशन में सफल होने की उनकी कैप्सीटी में सुधार हो सके।
इसे भी पढ़ें: शार्क टैंक की जज विनीता सिंह ने 1 करोड़ की नौकरी छोड़ ऐसे खड़ी की कंपनी
सिकोइया कैपिटल ने स्पार्क फेलोशिप पर बयान में कहा, "हमें उम्मीद है कि हम स्टार्टअप इकोसिस्टम में मौजूद लैंगिक असंतुलन को दूर करने की दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक कदम उठाएंगे।"
फेलोशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल लिंक https://www.peakxv.com/programs/spark/ पर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।