How To Help Children In Study: सर्दियों के मौसम में हमलोग तो ब्लैंकेट में भी बैठकर या लेटकर पढ़ाई कर लेते हैं। लेकिन, बच्चों के साथ ये बड़ी समस्या है, क्योंकि उन्हें अपने नोटबुक में लिखना होता है और गणित के सवालों को भी हल करना होता है। ऐसे में वो ब्लैंकेट में पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। और तो और गर्माहट के कारण बच्चों को नींद भी जल्दी आ जाती है। यही कारण है कि ज्यादा ठंड पड़ने पर बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है और उनका ध्यान भटकता रहता है। इसलिए पैरेंट्स के लिए यह महीना थोड़ा चैलेंजिंग होता है। ऐसे में बेहद जरुरी है कि आप अपने बच्चों की अच्छी केयर करें और पढ़ाई में उनकी मदद करें। यहां हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर आप अपने बच्चों की स्टडीज सर्दी में भी कंफर्टेबल बना सकती हैं।
सर्दियों में बच्चों को कैसे पढाएं? (How To Help Children Study In Winter)
बच्चे को नेचुरल लाइट में बिठाएं
सर्दी के मौसम में बच्चों को नेचुरल लाइट यानी सूरज की रोशनी में पढ़ने के लिए बिठाएं। इससे बच्चों को धूप की गर्माहट मिलेगी और उनका पढ़ने में भी मन लगा रहेगा।
बच्चों को पहनाएं गर्म कपड़े
ठंड से बचाने के लिएअपने बच्चों को गर्म पहनाएं, जिनसे उन्हें ठिठुरन महसूस ना हो। उन्हें थोड़ी सी भी ठंड लगेगी तो उनका ध्यान पढ़ाई से हट जाएगा और अपनी होमवर्क सही से नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: जॉब से Resign देने से पहले कर लें ये काम, वर्ना होना पड़ेगा परेशान
देतें रहें गर्म चीजें
विंटर सिजन में बच्चों को पढ़ाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए उन्हें बीच-बीच में खाने-पीने के लिए कुछ गर्म चीजें(विंटर टिप्स) देते रहें। हर थोड़ी देर कभी गर्म कटलेट तो कभी गर्म दूध वगैरह देते रहें। इससे बच्चों का ध्यान पढ़ने पर फोकस्ड भी रहता है और उनके मन में ये भी चलता रहता है कि थोड़ी देर पढ़कर कुछ अच्छा खाने को मिलेगा। लेकिन, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि बच्चों को बहुत ज्यादा ना खिलाएं। क्योंकि ऐसा करने से उन्हें नींद भी आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चे बाहर खेलने जा रहे हैं तो इन बातों का ख़्याल रखें
ब्रेक ले-लेकर पढ़ने बिठाएं
बच्चे लगातार बैठकर कोई काम करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि बच्चे को हर 15-20 मिनट में ब्रेक दें और थोड़ी खेल-कूद(सर्दियों में करें बच्चों की करें केयर) करने दें। इससे बच्चे का मन पढ़ाई में लगा रहेगा और मौज-मस्ती में स्टडी भी हो जाएगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों