भारत से हर साल कई स्टूडेंट्स हायर स्टडीज के लिए विदेश जाते हैं। इसके लिए वह अलग-अलग स्कॉलरशिप में भी अप्लाई करते हैं ताकि पढ़ाई का खर्च कम हो जाए। अगर आप विदेश में पढ़ाई के लिए फुली-फंडेड स्कॉलरशिप चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किन स्कॉलरशिप में अप्लाई कर सकती हैं।
यह एक इंटरनेशनल स्कॉलरशिप है जिसे ब्रिटिश फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस द्वारा फंड किया जाता है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाती है जो यूके की यूनिवर्सिटी में पढ़ने आते हैं। चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए हर साल अगस्त और नवंबर के महीने में चिवनिंग स्कॉलरशिप की ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। इस स्कॉलरशिप में आपको ट्यूशन फीस, मेंटेनेंस अलाउंस और हवाई यात्रा खर्च दिया जाता है। इसमें अप्लाई करने के लिए आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए और साथ ही पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :फ्रांस में करनी है पढ़ाई तो इन 3 स्कॉलरशिप में कर सकते हैं अप्लाई
यह फुली-फंडेड स्कॉलरशिप, अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को दी जाती है। इसमें ट्यूशन फीस, ऑन-कैंपस रहने के लिए खर्च, खाने का खर्च, बुक्स खरीदने के लिए खर्च, लैपटॉप, स्वास्थ्य बीमा कवर और $12000 एनरिचमेंट फंड दिया जाता है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर फॉर्म फिल करना होता है।
इसे भी पढ़ें :क्या है नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप? विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए ऐसे करें अप्लाई
यूनाइटेड किंगडम में स्नातकोत्तर या पीएचडी अध्ययन के लिए आप गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप 2023 में अप्लाई कर सकती हैं। गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आपके पूरे अध्ययन शुल्क का भुगतान करती है।(इटली में पढ़ाई करने के हैं ये फायदे)
गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप में सेलेक्शन की तीन चरणों वाली चयन प्रक्रिया होती है। इसमें छात्रों के लिए एक तरफ का हवाई किराया, वीजा फीस, हेल्थ चेकअप के लिए भी खर्च दिया जाता है।
आप इन स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।