विदेश में जाकर पढ़ाई करना बहुत से लोगों का सपना होता है। अगर आप भी अपने देश को छोड़ बाहर की किसी कंपनी में जाने का प्लान बनाना चाहते हैं तो आपके लिए इटली एक अच्छा ऑप्शन है। इटली में आपको कुछ ऐसी शानदार सुविधाएं मिलेंगी जो शायद किसी और देश में ना मिलें। आइए जानते हैं आप इटली जाकर पढ़ाई कैसे कर सकते हैं और इससे आपको कौन से फायदे मिलेंगे।
इटली सरकार दे रही है स्कॉलरशिप
इटली सरकार अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और विदेशों में रहने वाले इटालियन को स्कॉलरशिप देती है। इस स्कॉलरशिप को MAECI छात्रवृत्ति नाम से भी जाना जाता हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत उम्मीदवारों को € 900 रुपये तक की रकम दी जाती है। कुछ विश्वविद्यालयों में नामांकन और शिक्षण शुल्क माफ कर दिया है। साथ ही आपको हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलता है।
इसे भी पढ़ेंःजर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च
मास्टर और पीएचडी का है अच्छा ऑप्शन
इस स्कॉलरशिप के तहत इतने सारे फायदे हैं तो आप मास्टर या पीएचडी कर सकते हैं। बता दें कि इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं कम से कम आपकी उम्र 17 साल होनी चाहिए।
आईलेट्स की नहीं है जरूरत
बहुत बार लोग आईलेट्स एग्जाम करने का प्लान तो बना लेते हैं, लेकिन आईलेट्स क्लियर नहीं कर पाते हैं। हालांकि, इटली जाने के लिए आपको आईलेट्स क्लियर करने की आवश्यकता नहीं है।
कैसे सीखें इटालियन
इटालियन भाषा सीखने के लिए आपको गूगल और यूट्यूब पर ढेर सारे फ्री कोर्स मिल जाएंगे जिन्हें देख आप इटालियन सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःविदेश में करना चाहती हैं पढ़ाई तो आसानी से इन सरकारी स्कीम में करें अप्लाई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों