भारत सरकार की टॉप 5 स्कॉलरशिप जो आपकी पढ़ाई में आएंगी काम

भारत सरकार की इन स्कॉलरशिप का फायदा आसानी से उठा सकती हैं आप। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

 

Manisha Verma
most famous scholarship

क्या आपकी भी पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं हो पा रही हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आपको हम भारत सरकार के कुछ स्कॉलरशिप के बारे में बताने वाले हैं। इसके जरिए आप अपने हायर एजुकेशन को आसानी से कंप्लीट कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम देश के टॉप 5 स्कॉलरशिप के बारे में बताएंगे इनकी मदद से आप अपना सपना आसानी से पूरा कर सकती हैं।

प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप

प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप के जरिए आप अपनी हायर एजुकेशन कंप्लीट कर सकती हैं। अगर आप साइंस, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पीएचडी करना चाहते हैं, तो PMRF आपकी मदद करेगा। यह फेलोशिप आपको शिक्षा मंत्रालय देता है। इसका उद्देश्य तकनीकी रिसर्च को बढ़ावा देना है।

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप

top five scholarships offered by the indian government

इस स्किम को भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाता है। यह स्कीम गरीब बच्चों के लिए है। इसके तहत सरकार हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप देती है।

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप

इस योजना का उद्देश्य भारत में प्रीमैट्रिक स्तर की कक्षाओं में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश राज्य के पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। एक बात ध्यान देने वाली है कि इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल उन स्टूडेंट्स को ही मिलेगा जो 40 फीसदी या इससे ज्यादा दिव्यांग हैं।

इसे भी पढ़ें : जानिए बीए करने के बाद क्या हो सकते हैं टॉप करियर

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप

इंदिरा गांधी एकल बालिका छात्रवृत्ति शिक्षा के माध्यम से हमारे देश की लड़कियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना का लाभ ऐसी बालिकाओं को जो 10 वीं कक्षा 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें :फ्रांस में करनी है पढ़ाई तो इन 3 स्कॉलरशिप में कर सकते हैं अप्लाई

इंस्पायर स्कॉलरशिप

उसी छात्र को दिया जाता है जो गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। इन लोगों को सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram