हर स्टूडेंट अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहता है। कई स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बीए(बैचलर ऑफ़ आर्ट्स)करते हैं। लेकिन उनके मन यह सवाल जरूर आता है कि बीए के बाद आगे का करियर कैसे बनाएं। आपको बता दें कि बीए करने के बाद आप कई अन्य कोर्स में पढ़ाई कर सकते हैं या फिर आप जॉब भी कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि बीए करने के बाद आपके लिए कौन से करियर ऑप्शन बेहतर हो सकते हैं।
1)डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर
- पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन बिजनेस तेजी से बढ़ रहे हैं। कई स्टार्टअप कंपनी भी हमारे देश में शुरू हुई हैं।
- अगर आप भी इस डिजिटल फील्ड का हिस्सा बनने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं। फिर आप उनके ऑनलाइन बिजनेस को और उनकी सेवाओं को ऑनलाइन बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग में पीजी कोर्स करना होगा। अगर आप इसमें पीजी नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का तीन या छ: महीने का कोर्स भी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-NIRF Ranking 2022: जानें अपने देश की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में
2)सरकारी नौकरी में मिलेगा अवसर
- ज्यादातर स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी प्राप्त करना होता है। बीए के बाद ज्यादातर छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं क्योंकि बीए के बाद आप पुलिस अधिकारी,बैंकिंग सेक्टर, आईएएस आईपीएस, रेलवे आदि अलग अलग क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और इन पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है वही बीए के बाद कई लोग प्राइवेट नौकरी आदि के लिए भी आवेदन करते हैं।
- सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना आवश्यक होता है।
- साथ ही आपको उस एग्जाम से संबंधित पूरी जानकारी और उस एग्जाम की शैक्षिक योग्यता के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप अपनी पूरी मेहनत के साथ तैयारी करेंगे तो सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।
3)बीए के बाद इंश्योरेंस सेक्टर में जॉब
- हमारे देश में इंश्योरेंस सेक्टर बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। आप इस क्षेत्र में पीजी के कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं और अपना एक सफल करियर बना सकते हैं।
- इस कोर्स में प्रवेश करने के बाद आपको इंटर्नशिप के भी कई मौके मिलते हैं। साथ ही आपको यह बता दें कि इस कोर्स में पढ़ाई पूरी करने के बाद आपका वेतन लगभग 30,000 प्रति माह से शुरू हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-इन स्किल्स से कॉलेज स्टूडेंट्स बढ़ेंगे करियर में आगे
4)बीए के बाद डेटा साइंस में बनाएं करियर
- बीए के बाद स्टूडेंट्स डेटा साइंटिस्ट भी बन सकते हैं। आप डेटा साइंस कोर्स में पढ़ाई करके अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं।
- अगर आपको लगता है कि इस कोर्स में केवल साइंस के स्टूडेंट्स ही पढ़ाई करते हैं तो आपको बता दें कि यह बात पूरी तरह सच नहीं है।
- ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम के बाद इस कोर्स को करते है पर कई स्टूडेंट्स इस कोर्स में अपना पीजी करते हैं आप भी बीए के बाद इस कोर्स पढ़ाई पूरी करके अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स में आपको डेटा से सम्बंधित डीप लर्निंग कराई जाती है। इस कोर्स की पढ़ाई खत्म होने पर आपको अच्छा एक अच्छी जॉब भी मिल सकती है।
इसके अलावा आप इन फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं-
- ज्वैलरी डिजाइनिंग
- कंटेंट राइटिंग
- पेंटिंग
- फोटोग्राफी
तो ये थे वो टॉप करियर जिसमें आप बीए के बाद करियर बना सकते हैं।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों