घर बैठे-बैठे पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं आप तो इन यूनिवर्सिटी में लें सकती हैं एडमिशन

इस आर्टिकल में जानें कुछ ऐसे विश्वविद्यालयों के बारे में जो आपको घर से ही पढ़ाई करने की अनुमति देते हैं। 

 
list of universities offer distance learning

आज शिक्षा के बिना आप अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। ज्ञान से लेकर नौकरी तक के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। हालांकि बहुत से लोग अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी किसी भी परिस्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

दरअसल कई बार रेगुलर पढ़ाई करना मुश्किल हो जाता है लेकिन आप ओपन से पढ़ाई कर सकते हैं। भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो घर से ही पढ़ाई करने की सुविधा देते हैं। चलिए जानते हैं इन विद्यालयों के बारे में विस्तार से।

डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन विश्वविद्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। यह विश्वविद्यालय कई डिस्टेंस लर्निंग के कोर्स ऑफर करता है। फिर चाहे आपको कोई कोर्स करना हो, पीजी या यूजी प्रोग्राम। अधिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)

  • कम से कम खर्च में अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय एक अच्छा विकल्प है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन स्कूल में आप एडमिशन लेकर घर से ही पढ़ाई कर सकती हैं।
  • अगर आप ग्रेजुएशन में कोर्स लेना चाह रही हैं तो आपको 12वीं के प्रमाण पत्र समेत तमाम डाक्यूमेंट दिखाने होंगे। वहीं अगर आप एमए में दाखिला ले रही हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए।
  • पढ़ाई आपको घर से ही करनी होगी केवल परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारित किया जाएगा जिसके कुछ समय बाद परिणाम घोषित होंगे। ज्यादातर कोर्स की कुल फिस 5 हजार रुपये ही है।

इग्नू (IGNOU)

ignou open universtiy

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से भी आप घर से पढ़ाई कर सकती हैं। इग्नू में ढेर सारे कोर्स मौजूद हैं। साथ ही इस यूनिवर्सिटी में ओपन से पढ़ाई करने पर भी परियोजना कार्य देने होते हैं जिन्हें घर आप कुछ नया सीख सकती हैं। इग्नू की फीस डीयू के मुकाबले थोड़ी ज्यादा।

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)

jamia millia open universtiy

पिछले कुछ सालों में जामिया मिलिया इस्लामिया ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास किया है। यहां से आप ओपन से भी पढ़ाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हर कोर्स की अलग फिस है। जैसे एमए हिंदी की 8 हजार और एमबीए की 33,170 रुपये।

इसे भी पढ़ेंः50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं चुन सकती हैं ये करियर ऑप्शन

इसके अलावा भीमराव यूनिवर्सिटी, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और ऐसे ही कई और विश्वविद्यालयोंमें ओपन से पढ़ने का विकल्प मौजूद है।

तो ये थे कुछ विश्वविद्यालय जहां से आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं। अगर आप इसके अलावा पढ़ाई से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहती हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Jagran/JMI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP