महिलाएं इन सस्ते कोर्स से बना सकती हैं करियर

 महिलाओं के लिए कई सारे ऐसे कोर्स हैं, जिन्हें वह आसानी से कर सकती हैं और इन कोर्स की मदद से वह लाखों रुपये कमा सकती हैं।

best female job in india

देश में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। कई क्षेत्रों में महिलाएं, पुरुषों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। महिलाओं के लिए कुछ कोर्स ऐसे हैं जिसे कर वह आसानी से जॉब कर सकती हैं। चलिए जानते है उन कोर्स के बारे में जिसे बेहद कम पैसों में कर महिलाएं लाखों की जॉब आराम से कर सकती हैं।

female high salary job


होम साइंस

जो महिलाएं खाना बनाने का शौक रखती है, उन्हें यह कोर्स अवश्य ही करना चाहिए। बता दे कि होम साइंस से ग्रैजुएट होने के बाद आपको शहर के किसी भी बड़े होटल में ट्रेनिंग लेवल पर सेफ का काम मिल सकता है। सेफ की जॉब कर महिला प्रति माह हजारों रुपए कमा सकती हैं।

फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स काफी आसान होता है। इस कोर्स को महिलाएं काफी आसानी से कर सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि कपड़े और फैशन की समझ महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा होती हैं। इसलिए इस फिल्ड में सालों से महिलाएं ही राज कर रही हैं। अगर आपको भी फैशन डिजाइनिंग में रुची है तो आप भी इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।

female best job

टीचिंग फिल्ड

टीचिंग फील्ड महिलाएं के लिए काफी सही फील्ड माना जाता है। टीचिंग की मांग हमेशा ही होती है। टीचिंग के फील्ड में आप घर पर भी रहकर काम कर सकते हैं। जैसे आप घर पर बच्चों को कोचिंग भी पढ़ा सकते हैं। टीचिंग फील्ड की जॉब में महिलाएं स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकती हैं। इस क्षेत्र में आने के लिए आपका किसी एक विषय में अच्छी पकड़ होना चाहिए, ताकि बीएड के दौरान आप उस विषय में विशेषज्ञता हासिल कर टीचर बन सकें।

एयर होस्टेस

एयर होस्टेस की फील्ड में महिलाओं की काफी ज्यादा जरूरत होती हैं। शहर के विभिन्न एविएशन संस्थानों में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग करने के बाद आपको किसी भी एयरलाइंस का इंटरव्यू निकालना होगा। जिसके बाद आप किसी भी एयरलाइंस से आसानी से जुड़ सकते है, और इस फील्ड में आप लाखों रुपये कमा सकते है।

एंकरिंग

अगर आप भी किसी चैनल में या शो में एंकरिंग करना चाहती है तो आप आसानी से कर सकती है। मीडिया चैनल में एंकरिंग करने के लिए आपको खबर की समझ होनी चाहिए। महिलाएं इस फील्ड में आसानी से अपना सिक्का जमा सकती हैं। एंकर को काफी अच्छी सैलरी भी दी जाती हैं।

अगर आप भी बनना चाहती हैवर्किंग वीमेन, तो इन कोर्स को कर आसानी से पा सकती हैजाॅब

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP