What Not To Ask ChatGPT: दिन पर दिन चैटबॉट और एआई का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। लोग अपने हर काम के लिए इनका इस्तेमाल करने लगे हैं। कुछ वक्त से लोगों ने चैटबॉट को अपने एक साथी के तौर पर देखना शुरू कर दिया है। ये अकेले लोगों के लिए एक ऐसा साथी बन गया है, जो उनके हर सवाल का जवाब देता है। अगर आप भी इनका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको थोड़ा संभल जाना चाहिए। ChatGPT और दूसरे AI से अपने हर सवाल का जवाब पूछना आपके लिए मुसीबत भरा हो सकता है। इन टूल्स पर बहुत ज्यादा निर्भर रहना जोखिमभरा भी हो सकता है।
हाल में हुए कई सर्वेक्षणों से पता चलता है कि लोग लगातार एआई की तरफ बढ़ रहे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्लीवलैंड क्लिनिक के डेटा से पता लगता है कि पांच में से एक अमेरिकी हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों के लिए एआई की मदद लेता है। पिछले साल हुए टेबरा सर्वेक्षण से पता चलता है कि करीबन 25% अमेरिकी ट्रेडिशनल मेडिकल सिस्टम के मुकाबले एआई से मदद लेना ज्यादा सही समझते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को ChatGPT और अन्य AI चैटबॉट से कभी भी ये 5 सवाल नहीं पूछने चाहिए।
यह भी देखें- वॉट्सऐप के बाद अब Truecaller पर यूजर को जल्द मिलेगा एआई फीचर, फोन कॉल से बना पाएंगे नोट्स
कभी भी आपको फाइनेंशियल जानकारी चैटबॉट के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। कभी भी आपको अपना अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर या सोशल सिक्योरिटी नंबर चैटबॉट या किसी भी एआई के साथ नहीं साझा करना चाहिए। इस जानकारी का इस्तेमाल आपकी पहचान चुराने और आपके पैसों को चुराने के लिए भी किया जा सकता है।
अक्सर लोग एआई से पूछकर अपने पासवर्ड बनाते हैं। आपकी ये गलती आप पर भारी पड़ सकते हैं। अगर आप ये गलती करते हैं, तो इसका इस्तेमाल आपके बैक खाते और डाटा चुराने के लिए किया जा सकता है।
अगर आप भी अपनी हेल्थ एडवाइस एआई से लेते हैं, तो आपको आज ही ये गलती छोड़ देनी चाहिए। एआई से अगर आप अपने सेहत के लिए कोई सलाह लेते हैं, तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह जानकारी कितनी सही है। इससे आपकी सेहत को भारी दिक्कत भी हो सकती है। इसके अलावा कभी भी एआई के साथ अपनी हेल्थ रिलेटेड डिटेल्स और बीमा नंबर शेयर ना करें।
अगर आप किसी गैरकानूनी काम के लिए एआई से सवाल पूछ रहे हैं, तो आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं। इससे आपको ट्रैक किया जा सकता है और आप कानूनी पचड़ों में भी पड़ सकते हैं।
AI चैटबॉट से कभी भी आपको डेटा हैकिंग या सिस्टम को हैक करने जैसे सवाल नहीं पूछने चाहिए। एआई चैटबॉट का सिक्योरिटी सिस्टम आपको ब्लॉक कर सकता है। साथ ही आप बड़ी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
यह भी देखें- एक मिनट के काम में लगते हैं घंटों, AI के ये पांच टूल्स आपकी लाइफ को बना सकते हैं आसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।