herzindagi
how to delete chatgpt in app

ChatGPT का आप भी करते हैं इस्तेमाल? जान लीजिए हिस्ट्री डिलीट करने की प्रोसेस

ChatGPT से अगर आप भी अपने अपने पर्सनल सवाल करते हैं और इसकी इसकी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपकी मदद करते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-06-07, 15:26 IST

How to Delete ChatGPT History: आज के समय में एआई का इस्तेमाल काफी तेजी से और हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। पर, आज हम बात कर रहे हैं- OpenAI की पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT की, जिसने दुनियाभर को अपना दीवाना बना दिया है। ज्यादातर लोग अब गूगल के बदले अपने सवालों का जवाब चैट जीपीटी पर ही ढूंढते रहते हैं, क्योंकि यह किसी भी सवाल का सीधा और सटीक जवाब विस्तार से देता है। यही नहीं कई लोग चैटजीपीटी के जरिए मेल लिखवाने जैसे पर्सनल काम के लिए भी इसका इस्तेमाल भी करते हैं। अगर आप भी कुछ इस तरह के काम चैट जीपीटी से ले रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम का हो सकता है। दरअसल, यहां हम आपको चैट जीपीट में मौजूद सर्च हिस्ट्री डिलीट करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं।

ChatGPT की सर्च हिस्ट्री फोन से कैसे करें डिलीट?

chatgpt history

  • चैट जीपीटी की फोन से सर्च हिस्ट्री को हटाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ChatGPT खोलें।
  • इसके बाद, टॉप राइट कॉर्नर पर दो लाइनों वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको ChatGPT और Explore GPT के नीचे सर्च हिस्ट्री दीखेगी।
  • आपने अभी तक जो भी सवाल चैटजीपीटी से किया है, उसे आप अपनी हिस्ट्री  विंडो में देख सकते हैं।
  • उसे डिलीट करने के लिए अपनी प्रोफाइल के बगल में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Data Controls पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो में आपको Clear Chat History का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करते ही पूरी सर्च हिस्ट्री चैट जीपीटी से डिलीट हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- चैट जीपीटी की मदद से भी कमाए जा सकते हैं पैसे, जानें यहां

ChatGPT की सर्च हिस्ट्री वेब से डिलीट कैसे करें?

how to delete chatgpt  recent history

  • वेब पर चैट जीपीटी हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले इसे स्क्रीन पर ओपन करना है। 
  • इसके बाद, टॉप कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको तीसरे नंबर पर Settings ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब, General ऑप्शन पर जाएं।
  • सेक्शन के बॉटम में आपको Delete All Chats का विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप एक बार में ChatGPT की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ChatGPT क्या है? जानें फुल फॉर्म और इस्तेमाल करने का तरीका

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।