चैटबॉट Chat GPT ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर तहलका ही मच गया है। अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़ा भी एक्टिव रहते हैं, तो कुछ दिनों से आपने Ghibli-Style तस्वीरों को जरूर देखा होगा। Chat GPT ने हाल ही में नया इमेज जनरेटर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स Studio Ghibli के आइकॉनिक आर्ट स्टाइल में तस्वीरें बना रहे हैं। यह ट्रेंड लगातार वायरल हो रहा है और बॉलीवुड भी इसके रंग में रंग चुका है। DDLJ के आइकॉनिक ट्रेन सीन से लेकर सेलेब्स की वेडिंग फोटोज तक, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की ये Ghibli ट्रेंड वाली तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। कई सेलेब्स भी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोजा का Ghibli वर्जन शेयर कर चुके हैं। चलिए, आपको दिखाते हैं ये तस्वीरें।
Ghibli यूनिवर्स में अपने राज-सिमरन को देख लीजिए
Ghibli स्टाइल बॉलीवुड फोटोज में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के इस आइकॉनिक ट्रेन सीन की फोटो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है। यह सीन कितना आइकॉनिक रहा है और कैसे हम सभी फैंस के इमोशन्स इससे जुड़े हैं, ये तो बताने की जरूरत नहीं है, ऐसे में जब फैंस ने इसका Ghibli वर्जन देखा, तो बस दिल ही थाम लिया।
बॉलीवुड के और भी कई आइकॉनिक सीन्स की फोटोज हो रही हैं वायरल
Nobody asked for Bollywood movie scenes in Ghibli style — but here they are. pic.twitter.com/umiDAA7LNu
— Vivek Choudhary (@ivivekch) March 26, 2025
वैसे सिर्फ DDLJ के राज-सिमरन ही नहीं, बॉलीवुड के और भी कई आइकॉनिक सीन्स की Ghibli स्टाइल फोटोज इस समय पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 'भूलभुलैया', 'हेरा-फेरी' और 'बाहुबली' समेत कई मूवीज की खास फोटोज आपको देखने को मिल जाएंगी।
Ghibli स्टाइल में सेलिब्रिटीज वेडिंग फोटोज पर डालिए नजर
View this post on Instagram
कियारा-सिद्धार्थ, रणबीर-आलिया और विराट-अनुष्का समेत कई बॉलीवुड जोड़ियों की वेडिंग फोटोज का Ghibli वर्जन भी काफी शानदार है और फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
साथिया की गोपी बहू से लेकर विवाह की पूनम तक, Ghibli स्टूडियो में सब हैं मौजूद
अब जरा इन तस्वीरों पर नजर डालिए और देखिए कैसे शहनाज गिल, विवाह मूवी की पूनम और साथिया की गोपी बहू के आइनकॉनिक सीन्स आपको Ghibli स्टाइल में नजर आ रहे हैं।
सेलिब्रिटीज पर भी चढ़ा Ghibli का बुखार
View this post on Instagram
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी Ghibli स्टाइल फोटोज को ट्राई कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस नए अंदाज में अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी शादी की तस्वीर को Ghibli के रंग में रंग दिया है।
आपको Ghibli-Style में किस बॉलीवुड मूवी या सेलेब्रिटी की फोटो सबसे अच्छी लगी, हमें जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Twitter/VivekChoudhary, Rakul Preet Singh, Chat GPT, Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों