किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया था। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और फिल्म का क्रेज सबसे सिर चढ़कर बोला था। फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और डायलॉग्स सभी दमदार थे। भले ही फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई थी लेकिन इसने कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए थे। तीन युवा कलाकारों के साथ रवि किशन की इस फिल्म में हंसी-ठहाकों और दमदार तंज के साथ फेमिनिज्म का एक अलग ही रंग देखने को मिला था। इस फिल्म में सभी स्टार्स अपने रोल्स में पूरी तरह सधे हुए नजर आए थे। क्या आपको पता है फिल्म के एक रोल के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था। जी हां, फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन्स के तले बनी थी और इसे आमिर खान की एक्स वाइफ डायरेक्टर किरण राव ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में आमिर ने किस रोल के लिए ऑडिशन दिया था और क्यों वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे, चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
फिल्म 'लापता लेडीज' में आमिर खान ने रवि किशन वाले रोल के लिए दिया था ऑडिशन
View this post on Instagram
'लापता लेडीज' साल 2024 की दमदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में रवि किशन ने भी पुलिस इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल प्ले किया था। बता दें कि इस रोल के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था और उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आमिर खान पुलिसवाले की वर्दी में डायलॉग बोलते और एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैंस की मानें तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस रोल में परफेक्ट नहीं लग रहे हैं और रवि किशन ने ही इसे बखूबी निभाया है।
किरण राव ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट
View this post on Instagram
किरण राव ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने पहले इस रोल के लिए आमिर खान को चुना था लेकिन ऑडिशन देखने के बाद उन्हें रवि किशन इस रोल के लिए ज्यादा परफेक्ट लगे और इसलिए, उन्होंने रवि किशन को श्याम मनोहर का रोल दिया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों