herzindagi
why aamir khan was not a part of deewangi song om shanti om

शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?

शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के 'दीवानगी' सॉन्ग का हिस्सा लगभग पूरा बॉलीवुड बना था। लेकिन आमिर खान ने एक वजह से कैमियो करने से मना कर दिया था और फैंस खान तिगड़ी को मूवी में नहीं देख पाए थे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-27, 16:36 IST

शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाहरुख और दीपिका के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े और किरण खेर जैसे सितारे थे। यह फिल्म हिट हुई थी और फिल्म को हिट बनाने में फराह खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। चाहे फिर किंग खान के सिक्स पैक एब्स हों, दीपिका की अदाएं हों, फिल्म की 90 के दशक में पॉपुलर पुर्नजन्म और बदले वाली कहानी हो या फिर एक गाने में पूरे बॉलीवुड में जमा करना, फिल्म में ऑडियन्स को बांधकर रखने के लिए बहुत कुछ था। शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के 'दीवानगी' का हिस्सा लगभग पूरा बॉलीवुड बना था। इस गाने में लगभग 30 बी टाउन सेलेब्स ने शिरकत की थी लेकिन आमिर खान इस गाने का हिस्सा नहीं बने थे। एक खास वजह से आमिर ने इस कैमियो को करने से मना कर दिया था। क्या यह वजह किंग खान से उनका मनमुटाव था या कुछ और, चलिए आपको बताते हैं।

शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के 'दीवानगी' सॉन्ग में इस वजह से नजर नहीं आए थे आमिर खान

aamir khan and srk movie om shanti om

इस फिल्म के टाइटल ट्रैक में लगभग 30 बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे। तब्बू, करिश्मा, काजोल, सलमान खान, संजय दत्त, गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा, रानी मुखर्जी और धर्मेन्द्र समेत कई स्टार्स इस गाने का हिस्सा बने। लेकिन आमिर खान इस गाने से नदारद रहे। हालांकि, फराह खान चाहती थीं कि आमिर खान भी इस गाने का हिस्सा बने ताकि परदे पर खान तिगड़ी नजर आ सके लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था। फराह खान ने काफी वक्त बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान ने यह कहकर मना कर दिया था वह तारे जमीन पर के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं।

ये सितारे भी नहीं बने थे  'दीवानगी' सॉन्ग  का हिस्सा 

om shanti om film

आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन भी इस गाने का हिस्सा नहीं बन पाए थे क्योंकि वह अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की तैयारियों में बिजी थे। शाहरुख खान और दिलीप साहब का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग था इसलिए फराह खान उन्हें भी इस गाने का हिस्सा जरूर बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनके अलावा देवानंद ने यह कहकर मना कर दिया था कि वह गेस्ट अपीयरेंस नहीं करते हैं।

 

यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार

 

आप शाहरुख, सलमान और आमिर में किसे ज्यादा पसंद करते हैं, कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

यह भी पढ़ें- तो 'दीवाना' नहीं, बल्कि यह होती शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, इस एक्ट्रेस के कहने पर बदला गया था फैसला

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।